You are currently viewing WordPress Error Fix – Automated WordPress Update Failed to Complete

WordPress Error Fix – Automated WordPress Update Failed to Complete

दोस्तों अगर आपकी वेबसाइट भी वर्डप्रेस पर है तो आपको भी जरूर समय-समय पर कुछ एरर आते रहते होंगे और आप उन एरर को सॉल्व भी जरूर करते ही होंगे। दोस्तों आज मै आपको वर्डप्रेस के एक ऐसे ही एरर के बारे में बताऊंगा जो की आपकी वेबसाइट पर कभी भी आ सकता है और साथ ही उस एरर का सोल्युशन भी मै आपको बताऊंगा।(Automated WordPress Update Failed to Complete)

जैसा की आप सभी को पता ही होगा की वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाना जितना आसान है, उस वेबसाइट को समय समय पर मेन्टेन करके रखना उतना ही मुश्किल भी है। यहाँ पर आपको समय समय पर Plugins, Themes वगेरा को अपडेट करके रखना होता है और भी कई सारी चीजे होती है जिनका आपको ध्यान रखना होता है।

लेकिन फिर भी कभी न कभी किसी भी कारण से हमारी वेबसाइट में कुछ न कुछ एरर आ जाते है। तो दोस्तों आज मै बात करूँगा (Automated WordPress Update has Failed to complete) इस एरर की।

Also Check This :- How to Disable Mouse Right Click on WordPress or blogger

दोस्तों ये एरर mostly तभी आता है जब आप अपनी वेबसाइट पर किसी प्लगइन को या थीम को अपडेट करते है और अपडेट किसी कारण से फेल हो जाता है, और तब आपको आपके वर्डप्रेस के डैशबोर्ड पर लॉगिन करते ही ये एरर दिखाई देगा। और ये एरर या कहें की नोटिफिकेशन आपको तब तक दिखती रहेगी जब तक आप हमारे द्वारा बताये गए तरीके से इसे सॉल्व नहीं कर देते।

तो ऊपर मैंने आपको क्लियर कर दिया की ये एरर आता क्यों है, आपको घबराने की जरूरत नहीं है इस एरर से आपकी वेबसाइट में कोई गलत इफ़ेक्ट नहीं पड़ेगा पर आपको इसे सोल्वे तो करना ही पड़ेगा।


How To Solve (Automated WordPress Update has Failed to complete) Error

  • First of all you have to go your hosting Cpanel and then go to file manager.
  • After that go to Public_html folder.
  • There you need to find .maintenance file.
  • When you found .maintenance file, delete that file permanently.
  • Then again login your WordPress dashboard or refresh your WordPress dashboard, now you can see there is no error. your error is fixed.

Also Check This :- How To Submit Copyright Takedown Notice

तो दोस्तों देखा आपने कितनी आसानी से हमने इस एरर को हटा दिया तो जैसा मैंने आपको ऊपर भी बताया की ये एरर तभी आता है जब आप प्लगिन्स और थीम को अपडेट करते है और update फेल हो जाता है। तो अगर कभी भी आपकी वेबसाइट में ये एरर आये तो अब आप इस एरर को बहुत आसानी से हटा सकते है।

Leave a Reply