दोस्तों अगर आप भी ब्लॉग्गिंग कर रहे है और आपको AdSense का अप्रूवल मिल चूका है तो आपको आपके AdSense के अकाउंट में Seller.json का नोटिफिकेशन जरूर आया होगा। तो क्या आपने उस नोटिफिकेशन का Solution ढूंढा ? हाँ बिलकुल ढूंढा होगा तभी तो आप मेरे आर्टिकल तक पहुंचे है।(Fix Google AdSense Seller.json file issue)
दोस्तों आज के आर्टिकल में मै आपको बताऊंगा की Seller.json आखिर है क्या और अगर हमें हमारे AdSense के अकाउंट में ये नोटिफिकेशन मिल रहा है तो हमें क्या करना चाहिए जिससे ये नोटिफिकेशन चला जाये।
What is Seller.json in Google Adsense
सबसे पहले तो मै आपको बता दूँ की Seller.json कोई एरर नहीं है और इससे आपके ब्लॉग के monetization पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सीधे शब्दो में बताऊं तो Seller.json फ़ाइल Publishers और Advertisers के बीच पारदर्शिता बनाये रखने के उद्देश्य के लिए एक सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी है।
Seller.json फ़ाइल गूगल एडसेंस पब्लिशर के डेटा को संग्रहीत करती है। Publisher यानि की आप क्यंकि आप अपनी वेबसाइट में Advertisers की Ads पब्लिश कर रहे है इसलिए आप पब्लिशर है।
आपको इस नोटिफिकेशन को देखकर बहुत चिंतित होने की जरूरत नहीं है क्यूंकि जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की ये कोई एरर नहीं है ये केवल ओर केवल Advertisers और Publishers के बीच पारदर्शिता बनाये रखने के लिए है। ताकि Advertisers को ये पता हो की उसकी एड्स किस वेबसाइट में दिखाई जा रही है।
Also Check This :- How to submit copyright takedown notice using search engine
दोस्तों आपको पता ही होगा की एक Advertiser गूगल एडसेंस के द्वारा अपनी Ads पब्लिश करने के बदले आपको पैसे देता है तो उस Advertiser को भी ये जानकारी होनी चाहिए की उसकी Ads किस वेबसाइट में दिखाई जा रही है।
Seller.json फ़ाइल में आपकी जानकारी शामिल करने से, Advertiser उन वेबसाइटों को जिनमें उनके विज्ञापन प्रदर्शित हो रहें हैं, उन्हें आसानी से पहचान और वेरीफाई कर सकता है। Seller.json फ़ाइल Google AdSense पब्लिशर और विज्ञापनदाताओं के बीच पारदर्शिता की सुविधा प्रदान करता है।
How to Fix Google AdSense Seller.json File Issue Step By Step
दोस्तों जैसा की मैंने आपको ऊपर बता ही दिया है कि Seller.json कोई एरर नहीं है औऱ इसका solution भी बहुत आसान है मै आपको नीचे Step By Step पूरा प्रोसेस बताऊंगा :-
- सबसे पहले तो आपने अपने गूगल एडसेंस के अकाउंट में लॉगिन कर लेना है औऱ फिर आपको आपके डैशबोर्ड पर सबसे ऊपर ही पीले रंग का नोटिफिकेशन देखने को मिल जायेगा आपने एक्शन पे क्लिक करना है। अगर आपको डैशबोर्ड पर दिखाई नहीं दे रहा है तो आपने नोटिफिकेशन icon में क्लिक करना है आपको Seller.json का नोटिफिकेशन मिल जायेगा आपने एक्शन पर क्लिक करना है।
- एक्शन पर क्लिक करते ही आप अपने आप अकाउंट Information सेटिंग में पहुँच जायेंगे।
- अकाउंट Information सेटिंग में जाने के बाद आपने Seller information Visibility को ढूँढना है।
- Seller information Visibility में By Default Confidential सेलेक्ट रहता है आपने वहां Transparency को सेलेक्ट करना है औऱ अपनी वेबसाइट के डोमेन नाम को डालना है ध्यान रहे केवल डोमेन का नाम ही डालना है यूआरएल नहीं डालना है केवल डोमेन नाम जैसे (techbuddies.in)
- औऱ आखिर में डोमेन नाम डालने के बाद साइड में कही पर भी क्लिक कर देना है आपके द्वारा चेंज करी हुई सेटिंग ऑटोमेटिकली चेंज हो जाएगी औऱ Seller.json का Issue आपकी वेबसाइट से कुछ ही घंटो में खत्म हो जायेगा।
What type of information which will appear in sellers.json file?
दोस्तों अब अगर बात करें की Seller.json फाइल में किस तरह की जानकारी इकट्ठी करी जाती है तो मै आपको बता दूँ की अगर आप डिफ़ॉल्ट सेटिंग रहने देते है तो आपका नाम औऱ आपका डोमेन नाम Seller.json फाइल में स्टोर नहीं होगा केवल आपकी गूगल एडसेंस की पब्लिशर आईडी ही स्टोर होगी।
Also Read This :- Google AdSense Approval Trick in 2021
और अगर आप Transparency सेलेक्ट करते है तो Seller.json फाइल में आपका डोमेन नाम आपका नाम औऱ पब्लिशर आईडी स्टोर रहेगी। औऱ Seller Type में हर पब्लिशर का पब्लिशर ही रहेगा।
आप अगर चाहे तो Seller.json को यहाँ से देख सकते है औऱ इस फाइल में आप सभी पब्लिशर की जानकारी औऱ सूची देख सकते है, इसी सूची में आपकी भी पब्लिशर आईडी भी शामिल रहेगी।