दोस्तों अगर आप भी Blogging करते है और आपकी वेबसाइट भी WordPress पर है, तो आप अपनी वेबसाइट को customize करने के लिए Plugins जरुर install करते होंगे, लेकिन कभी-कभी किसी Plugin को इनस्टॉल करने के बाद हमारी वेबसाइट में error (There has been a critical error on your website) आ जाता है, और वेबसाइट open नहीं होती है, जब तक आप install किये हुए Plugin जिससे आपकी वेबसाइट में error आया है, उसे uninstall नहीं कर देते।
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको इस error को केसे solve करते है step by step बताऊंगा। अगर आप ब्लॉगिंग करते है तो आपकी वेबसाइट पे ये error कभी भी आ सकता है इसलिए आपको जरूर पता होना चाहिए की इस error को ठीक कैसे किया जाये।
Also Check This :- Subdomain is Not working With Cloudflare Problem Solve
There has been a critical error on your website यह एक सामान्य error है, चिंता बिलकुल न करें, मै आपको बताऊंगा कि इस error को आसान तरीके से कैसे ठीक करना हैं, इसलिए इस पोस्ट पूरा पढ़े।
सबसे पहले, आपको यह जानने की आवश्यकता है कि यह error क्यों दिखाई दे रही है, शायद आपने हाल ही में अपने WordPress Theme, या किसी Plugin को अपडेट या इनस्टॉल किया है,
ये error ज्यादातर किसी Plugins की वजह से ही आता है, इसलिए कभी भी फालतू के Plugins को अपनी वेबसाइट में install न करे।
अगर आपने कोई नया Plugin install नहीं किया है, और फिर भी ये error आया है, तो हो सकता है, ये आपके installed Plugins को अपडेट करने के कारण आया हो। ये error Plugins में किसी बग के कारण आता है।
Also Check This :- India’s best Web Hosting Company Review
How to Fix This WordPress Error (There has been a critical error on your website)
Step-1) सबसे पहले अपने Web Hosting के Cpanel में जाएँ और अपने file manager को खोलें।
Step-2) इसके बाद Public.html फोल्डर में जाएं।
Step-3) इसके बाद wp-content फोल्डर में जाएं और Plugin फोल्डर को ढूंढें।
Step-4) अगर आपको plugin फ़ोल्डर मिल गया है, तो इसे rename कर दीजिये और Plugin फोल्डर का नाम Plugins रख दें।
Step-5) और फिर अपनी वेबसाइट खोलें अब आपकी वेबसाइट चालू हो गयी होगी, लेकिन plugins के बिना क्योंकि आपके सभी plugins deactivate हो गए हैं।
Step-6) आप WordPress dashboard पर लॉगिन करें, और plugins को देख सकते है कि सभी deactivate हैं।
Step-7) उसके बाद फिर से अपने Cpanel में जाएं, और फिर Public.html पर जाएं, और फिर wp-content और फिर plugins फोल्डर पर जाएं।
Step-8) अब plugins को फिर से rename कर दें और जो नाम उसका पहले था, यानि plugin कर दें।
Step-9) उसके बाद अपने WordPress dashboard में लॉगिन करें, और plugins वाले option में जाकर उस plugin को डिलीट कर दें जिसे आपने हाल ही में install या update किया था और जिसकी वजह से ये error आया था।
Step-10) उसके बाद बाकि सभी plugins को जो deactivate है, उन्हें bulk में activate कर दें, आपकी वेबसाइट से ये error जा चुका होगा और आपकी वेबसाइट दुबारा खुलने लग जाएगी।