You are currently viewing SubDomain is Not Working With Cloudflare – Website Not Open Problem

SubDomain is Not Working With Cloudflare – Website Not Open Problem

SubDomain is Not Working With Cloudflare:- दोस्तों जब आपकी वेबसाइट Cloudflare से कनेक्ट रहती है और आप अपनी Hosting में जाकर एक Subdomain बना लेते है, और साथ ही उस Subdomain में WordPress भी इनस्टॉल कर लेते है, लेकिन वो Subdomain इंटरनेट पे लोड ही नहीं होता है,

मतलब जब भी आप search-box में उस Subdomain के URL को डालकर open करना चाहे तो वो open नहीं होता है, तो इस प्रॉब्लम का solution कैसे किया जाये।

दोस्तों बहुत से लोग tension में आ जाते है कि ये क्या हो गया, उनकी वो वेबसाइट जो की main domain में है वो तो properly चल रही है, लेकिन Subdomain काम नहीं कर रहा है, तो दोस्तों आज मै आपको इसका solution बताऊंगा की आप किस तरह से इस प्रॉब्लम को ठीक कर सकते है।

अगर आप ब्लॉगर है Blogging कर रहे है तो कभी भी आपके साथ ऐसी प्रॉब्लम आ सकती है इसलिए आपको इस प्रॉब्लम का solution भी पता होना चाहिए।

Also Read This :- Web Hosting offer Unlimited Subdomains

Why SubDomain is Not working with Cloudflare ?

दोस्तों ये प्रॉब्लम तभी आती है जब आपकी वेबसाइट Cloudflare के साथ कनेक्ट होती है, और जब भी आप अपनी वेबसाइट में changes करते है या कोई subdomain add करते है,

जब भी आप नया Subdomain बनाते है, तो आपको अपने Cloudflare के DNS में जाकर कुछ changes भी करने होते है,

लेकिन आप ऐसा नहीं करते है या आपको पता नहीं होता है कि वेबसाइट में changes करने के बाद या नया subdomain बनाने के बाद आपको Cloudflare DNS में भी changes करने होते है।

DNS में आपको CNAME में अपने subdomain को add करना होता है, क्यूंकि Cloudflare को अपने आप पता नहीं चलता है कि आपने नया subdomain बनाया है।

अगर Blogging में beginner है तो आपको पता नहीं होगा की ऐसा भी करना पड़ता है, तो दोस्तों नीचे आपको में पुरे steps बताऊंगा की किस तरह से आपने DNS में CNAME ऐड करना है और फिर आपका Subdomain काम करने लग जायेगा।

Also Check This :- India’s Best Cheap Hosting Provider

SubDomain Not Working problem Solution (Step by Step)

  1. सबसे पहले अपने Cloudflare account में जाएँ और अपने Cloudflare account को लॉगिन करें।
subdomain not working with cloudflare 1
Step 1

2. Cloudflare पर अपनी active वेबसाइट पर क्लिक करें।

Screenshot_1
Step 2

3. इसके बाद DNS वाले option को ढूंढे और DNS वाले option पर क्लिक करें।

Subdomain is not working with cloudflare
Step 3

4. फिर आपके सामने खुले पेज को स्क्रॉल करें और DNS Management ढूंढें और Add Record पर क्लिक करें।

Screenshot_4
Step 4

5. और फिर Type वाले Option में CNAME सेलेक्ट करें ।

Subdomain is not open with cloudflare
Step 5

6. उसके बाद, अपना नया बनाया गया Subdomain name (NAME) option में टाइप करें, और अपना Main Domain name (TARGET NAME) option में टाइप करें।

Screenshot_7
Step 6

7. सबसे आखिर में save बटन पे क्लिक कर दें आपके द्वारा add किया हुआ CNAME Add हो जायेगा और आपका subdomain काम करने लग जायेगा।

8.अगर अभी भी आपको कोई दिक्कत आती है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है।

 

Leave a Reply