You are currently viewing New AdSense Approval Trick in 2021 For Blogger and WordPress in Hindi

New AdSense Approval Trick in 2021 For Blogger and WordPress in Hindi

दोस्तों हर एक ब्लॉगर जो भी ब्लॉग्गिंग शुरू करता है उसका एक ही सपना होता है एडसेंस का अप्रूवल लेकर अपनी जल्दी से जल्दी Earning शुरू करना। पर कुछ लोग इसी चक्कर में बहुत गलतिया भी कर देते है और उनको एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलता है। तो अगर आप भी वो गलतिया जानना चाहते है जो नए ब्लॉगर शुरू में करते है तो आप हमारे पिछले आर्टिकल को जरूर पढ़े। तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे की New AdSense Approval Trick in 2021.

अगर आप ब्लॉगर का इस्तेमाल कर रहे है या फिर वर्डप्रेस का इस्तेमाल कर रहे है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। आपको एडसेंस का अप्रूवल लेने के लिए केवल अपने ब्लॉग के कंटेंट पर ध्यान देना है। दोस्तों जब मैंने एडसेंस के लिए अप्लाई किया था तो पहली बार में मुझे भी अप्रूवल नही मिला था, क्यूंकि हर ब्लॉगर की तरह ही मैंने भी जल्दबाजी करी और बिना ट्रैफिक के मैंने एडसेंस के लिए अप्लाई कर दिया था और फिर मुझे एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिला। मुझे दूसरी बार में एडसेंस ने अप्रूवल दे दिया क्यूंकि अब मेरा ब्लॉग रैंक हो चूका था और अच्छा ट्रैफिक भी था।

तो दोस्तों आप यहाँ मेरी गलती से सीख ले सकते है और अब मैं आपको बताऊंगा की How can you get AdSense Approval in 2021, कई लोगो का कहना होता है की Is it hard to get AdSense approval, पर मै उन सभी को बताना चाहता हु अगर आप मेरी बताई हुई बातो को फॉलो करोगे तो आपको एडसेंस का अप्रूवल एक हफ्ते के अंदर ही मिल जायेगा फिर चाहे आप ब्लॉगर पर एडसेंस का अप्रूवल लेना चाह रहे हो या फिर वर्डप्रेस पर।

Get New Google AdSense Approval Trick  in 2021

दोस्तों एडसेंस का अप्रूवल लेने का कोई ऐसा मन्त्र नहीं होता है की एडसेंस केवल हमें ही अप्रूवल देगा या हम कुछ ट्रिक का इस्तेमाल करके एडसेंस का अप्रूवल ले लेंगे। कई लोग आपको यूट्यूब पर बताएंगे की आप ऐसा करो, आप वैसा करो पर ऐसा कुछ नहीं है, किसी के पास ट्रिक कुछ नहीं है। गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेने में कोई भ्र्ष्टाचार नहीं चलता, आपको बस कुछ महत्वपूर्ण जानकारियों का ध्यान रखना है और आप को एडसेंस तो क्या जितने भी एड नेटवर्क है सब अप्रूवल देंगे।

आपको एडसेंस के लिए अप्लाई करने से पहले जिन महत्वपूर्ण का चीजों का ध्यान रखना है वो मै आपको नीचे बताऊंगा वही आपके लिए टिप्स और ट्रिक है अगर उन्हें आपने फॉलो कर लिया तो समझो एडसेंस का अप्रूवल आपको मिलना पक्का है।

Google AdSense Approval Tips And Tricks (Eligibility for AdSense)

  •  Use Light weight Themes :- आपकी वेबसाइट की Theme अच्छी होनी चाहिए, आप ऐसी Theme का इस्तेमाल मत कीजिए जो ज्यादा heavy हो और आपकी वेबसाइट को लोड होने में टाइम लगे आप हल्की Theme का इस्तेमाल कीजिए। जैसे Newspaper Theme वगेरा और भी बहुत सारी Theme है जो काफी बढ़िया है। बस कहने का मतलब ये है की अपनी वेबसाइट को कुछ ज्यादा कस्टमाइज मत कीजिये, ब्लॉग वेबसाइट है तो उसको सिंपल रखिये ब्लॉग वेबसाइट सिंपल ही अच्छी लगती है और लोड होने में टाइम भी कम लेती है।
  • Don’t Install Unwanted Plugins :- अपनी वेबसाइट में फालतू और ज्यादा प्लगिन्स का इस्तेमाल मत कीजिये। दोस्तों अगर आप अपनी वेबसाइट में बहुत ज्यादा प्लगिन्स का इस्तेमाल कर रहे है तो आपकी वेबसाइट की स्पीड जरूर low हो जाएगी तो इसलिए उन्ही प्लगिन्स को इनस्टॉल कीजिये जो बहुत जरुरी है। अपनी वेबसाइट में maximum 15 प्लगिन्स ही रखिये, इससे ज्यादा रखेंगे तो वेबसाइट की स्पीड में बहुत फर्क पड़ेगा। Theme के साथ-साथ प्लगिन्स भी वेबसाइट की स्पीड को कम करते है और एडसेंस नहीं चाहेगा की वो किसी ऐसी वेबसाइट को अप्रूवल दे जिसकी वेबसाइट लोड होने में ही बहुत टाइम ले रही हो ।
  • Use AMP Plugin :- अपनी वेबसाइट में AMP प्लगइन को जरूर इनेबल करे गूगल एडसेंस खुद AMP प्लगइन को recommend करता है क्यूंकि आपकी वेबसाइट में जिस-जिस पेज में AMP इनेबल होगा वो पेज और पोस्ट बहुत जल्दी लोड होगी। और बहुत जल्दी गूगल पर रैंक भी करेंगी क्यूंकि पोस्ट का और पेज का loading टाइम कम होगा और गूगल को ऐसी ही पोस्ट चाहिए ।

Also Read This :- Mistakes to Avoid before Applying Google AdSense in 2021

  • Write Minimum 100 Post :- अपनी वेबसाइट में कम से कम 100 पोस्ट होने दीजिए एडसेंस के पीछे ज्यादा जल्दी मत भागिए पहले कम से कम 100 पोस्ट जरूर करिये क्यूंकि जब आप 100 पोस्ट कर देंगे तो उन में में कई पोस्ट आपकी गूगल पर रैंक हो जाएँगी और आपको एडसेंस का अप्रूवल मिलने में आसानी हो जाएगी। कई लोगों का ये भी पूछना होता है की how does my blog qualify for AdSense दोस्तों कई लोग यूट्यूब पर आपको बोलेंगे की 25 पोस्ट लिखो एडसेंस का अप्रूवल मिलेगा ऐसा कुछ नहीं होने वाला। मान लो आपको एडसेंस ने अप्रूवल दे दिया पहले तो देगा नहीं और अगर मान लो दे दिया तो क्या आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक है बिना ट्रैफिक के एडसेंस का अप्रूवल लेकर करोगे क्या ? इसलिए मै हमेशा यही बोलता हूँ की अपने ब्लॉग में कम से कम 100 पोस्ट तो होने ही दें तभी आपको एडसेंस का अप्रूवल मिलेगा।(AdSense Approval Trick in 2021).
  • Write Only Quality Content :- आपको क्वालिटी कंटेंट लिखना है, आपको मैंने ऊपर बता दिया की आपने 100 पोस्ट लिखनी है तो आपको ऐसा नहीं करना की कही से कॉपी पेस्ट कर लो, गूगल के सर्च इंजन को सब पता चल जाता है, और कॉपीराइट नाम की भी कोई चीज होती है। अगर आपकी वेबसाइट पर कॉपीराइट स्ट्राइक आ गयी तो हमेशा के लिए एडसेंस से बाहर हो जाओगे इसलिए खुद का बनाया हुआ कंटेंट ही अपनी वेबसाइट में डालिये। आप आईडिया ले सकते है किसी और वेबसाइट से लेकिन कंटेंट कॉपी बिलकुल मत कीजिये अगर ऐसा कर रहे है तो इसे बंद कर दीजिये वरना गूगल एडसेंस तो अप्रूवल देगा नहीं और साथ ही सर्च इंजन भी आपकी वेबसाइट को बाहर कर देगा।

Also Read This :- Most Profitable Blogging Niche

  • On Page SEO :- कंटेंट लिखते टाइम SEO पर जरूर ध्यान दे अपने कंटेंट का On Page SEO जरूर करें जैसे कीवर्ड्स को बोल्ड करना, इंटरनल लिंकिंग, आउटबाउंड लिंकिंग, टाइटल अच्छा बनाना, इससे आपकी वेबसाइट गूगल पर जल्दी रैंक करेगी और जितनी जल्दी आपकी वेबसाइट गूगल पर रैंक करेगी उतना ही जल्दी आपकी वेबसाइट एडसेंस के लिए तैयार हो जाएगी।(AdSense Approval Trick in 2021)
  • Traffic is More Important :- आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक होना चाहिए ऐसा नहीं होना चाहिए की आपने 25 पोस्ट या 100 पोस्ट लिख ली और तुरंत एडसेंस के पास चले गए, एडसेंस आपकी एप्लीकेशन रिजेक्ट कर देगा। कई लोगों का ये भी पूछना होता है की How much traffic do you need for AdSense approval. आपको अपनी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने देना है कम से कम रोज का 50-100 का ट्रैफिक तो आने ही देना है एडसेंस को अप्लाई करने से पहले और आर्गेनिक ट्रैफिक पर ज्यादा ध्यान दे न की रेफरल ट्रैफिक पर। बिना ट्रैफिक के आपका एडसेंस का अप्रूवल लेकर कोई फायदा नहीं है आपकी earning कुछ नहीं हो पायेगी इसीलिए पहले ट्रैफिक और फिर एडसेंस।
  • Important Pages :- आपकी वेबसाइट पर Important पेज जैसे की About page, कांटेक्ट पेज, टर्म्स एंड कंडीशन पेज इत्यादि सभी pages होने चाहिए तभी आपको एडसेंस अप्रूवल देगा। क्यूंकि बिना इन pages के एडसेंस आपकी वेबसाइट पर विश्वास नहीं करता है और साथ ही आपकी वेबसाइट पर Sitemap का पेज भी होना चाहिए। बिना इन pages के अगर आप एडसेंस के लिए अप्लाई करते है तो आपकी अप्रूवल नहीं मिलेगा इसलिए पहले अपनी वेबसाइट पर सबसे पहला काम pages बनाने का करे। इस में ज्यादा टाइम नहीं लगता है अगर आपको नहीं पता की pages कैसे बनाने है तो आप हमारे फ्री टूल्स का इस्तेमाल कर सकते है, आप अपनी वेबसाइट के लिए सभी पेज आसानी से बना पाएंगे।

Also Check This :- Create Important Pages For your Website

  • Always Keep in Mind AdSense Policy :- आपकी वेबसाइट पर ऐसा कंटेंट नहीं होना चाहिए जो एडसेंस की पालिसी को वायलेट करता हो, आप अपनी वेबसाइट पर गलत कंटेंट का इस्तेमाल न करे क्यूंकि जब आप एडसेंस के लिए अप्लाई करते हो तो एडसेंस आपकी वेबसाइट को बारीकी से चेक करता है और अगर एडसेंस को पालिसी वायलेट करने वाला कंटेंट आपकी वेबसाइट पर मिलता है तो वो आपको कभी अप्रूवल नहीं देगा ।

तो दोस्तों ये वो 9 Important टिप्स है जिनका आपको ध्यान रखना है तभी एडसेंस से आप पैसे कमा सकेंगे। अब आप चाहे इन्हे टिप्स समझे या ट्रिक्स समझे ये आपके ऊपर निर्भर करता है बस आपको इन सभी बातों का ध्यान रखना होगा अगर आपको एडसेंस से अप्रूवल चाहिए तो। अगर आप इन सभी चीजों को ध्यान में रखकर ब्लॉग्गिंग कर रहे है तो आपका ब्लॉग गूगल एडसेंस के लिए जरूर Qualify हो जायेगा। यूट्यूब पर कई लोग आपको ट्रिक्स बताएंगे आप उनके बहकावे में न जाये आप अपने ब्लॉग पर ध्यान दे और सबसे पहले ट्रैफिक लाने की कोशिश करें तभी आपकी ब्लॉग्गिंग सक्सेस हो पायेगी।

Leave a Reply