You are currently viewing Most Profitable Blogging Niche in 2021 – High Demand Blog Topics in Hindi

Most Profitable Blogging Niche in 2021 – High Demand Blog Topics in Hindi

दोस्तों अगर आप भी Blogging करते है तो आपने भी यूट्यूब और गूगल पर Best Topic For Blogging कभी न कभी सर्च जरूर किया होगा और आपको बहुत से टॉपिक मिले भी होंगे और आपने उन पर Blogs लिखे भी होंगे, तो क्या आपने क्वालिटी कंटेंट लिखा था, क्या आपका कंटेंट यूनिक था, और क्या आपके द्वारा लिखा हुआ ब्लॉग गूगल पर रैंक हुआ ?(Most Profitable Blogging Niche in 2021)

अगर ऐसा नहीं हुआ और आप अभी भी Blogging के लिए बेस्ट Topics ढूँढ रहे है, तो आज मै आपको Blogging के कुछ बेस्ट Topics का आईडिया दूंगा, जिनके बारे में लिख कर आप अपने ब्लॉग को ready कर सकते है।

दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है आजकल के टाइम में Blogging में Competition कितना ज्यादा बढ़ गया है, और जो नए Bloggers आ रहे है वो earning तो करना चाहते है पर कंटेंट नहीं लिखना चाहते है, उन्हें लिखा लिखाया कंटेंट चाहिए।

यही उनकी सबसे बड़ी गलती है जिसकी वजह से वो लोगो का कंटेंट कॉपी पेस्ट करते है और कभी भी गूगल पर रैंक नहीं कर पाते, दोस्तों आज मै आपको कुछ ऐसे टॉपिक्स बताउंगा जिन्हें अगर आप कॉपी पेस्ट भी करेंगे तब भी आपका ब्लॉग रैंक हो जायेगा और आप अच्छी earning कर सकेंगे।

Most Profitable and High Demand Blogging Niche Ideas in 2021

Event blogging

दोस्तों Event Blogging करके आप गूगल पर बिना कोई बढ़िया कंटेंट लिखे भी रैंक कर सकते है। Event Blogging में आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होता है, आपको केवल Festivals से रिलेटेड पोस्ट करनी होती है,

जैसे मान लीजिये अब होली आने वाली है तो आप लोग होली के Quotes लिख सकते है या फिर किसी और वेबसाइट से कॉपी करके अपनी वेबसाइट पर पोस्ट कर सकते,

लेकिन ध्यान रहे कि कॉपी की हुई पोस्ट को थोड़ा customize जरुर करे, बिना customize के same कॉपी पेस्ट न करे। कॉपी पेस्ट से मेरा मतलब यहाँ आईडिया लेने से है आप दूसरों की वेबसाइट से आईडिया ले सकते है और कंटेंट भी ले सकते है, उस कंटेंट को अपने अलग तरीके से ही अपनी वेबसाइट में पोस्ट करें।

आप Quotes के साथ साथ Festivals Whatsapp स्टेटस और मैसेज और फोटोज भी क्रिएट करके पोस्ट कर सकते है, किसी भी आने वाले festivals से रिलेटेड posts करने को ही Event Blogging कहते है। (Most Profitable Blogging Niche in 2021)

मतलब की त्यौहार के टाइम पे त्यौहार से रिलेटेड हर एक चीज अपनी वेबसाइट में पोस्ट कर दीजिये। लेकिन ध्यान रहे की आपको किसी भी festival के 3-4 महीने पहले ही उस festival से रिलेटेड हर एक पोस्ट कर देनी है ताकि वेबसाइट गूगल पर रैंक हो सके।

Related topic :- How To Become a Best Blogger Tips in 2021 in Hindi

Biography Website

दूसरा बेस्ट टॉपिक है Biography आप अपनी वेबसाइट पर किसी भी famous person की या किसी celebrity की या politicians की Biographies लिख सकते है, आजकल तो बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो केवल अपनी वेबसाइट में बायोग्राफी ही लिखती है और उनकी वेबसाइट पर monthly बहुत अच्छा खासा ट्रैफिक भी आ जाता है।

इसमें भी आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी है बस Biography को किसी और वेबसाइट से उठा कर customize करके थोड़ा language चेंज करके अपनी पोस्ट में लिख देना है, जैसे मान लीजिए किसी ने अपनी वेबसाइट पर किसी की Biography लिखी है आप उस पोस्ट को पहले तो पढ़ ले और फिर अपने हिसाब से अपने ब्लॉग में लिख ले,

इसमें आपको कुछ सोच के भी नहीं लिखना है, बस जिसके बारे में लिखना चाहते हो उसके बारे में थोड़ी रिसर्च करनी पड़ेगी, पर ध्यान रहे कॉपी पेस्ट वाला काम बिलकुल न करे अगर आप किसी और वेबसाइट से Biography उठा भी रहे है तो उसको अपनी भाषा में लिखने का प्रयास करे same to same पेस्ट न करे।

Product review

दोस्तों आप प्रोडक्ट रिव्यु वेबसाइट भी बना सकते है लेकिन मै आपको Suggest करूँगा की आप किसी ऐसे प्रोडक्ट के रिव्यु न करे जिसमे Competition ज्यादा हो, आप उन प्रोडक्ट को choose करे जिनमें कम्पटीशन कम है, और लोग उन प्रोडक्ट को खरीदते तो है लेकिन रिव्यु के मामले में कम्पटीशन कम हो,

कहने का मतलब ये है की अगर आप mobiles का रिव्यु करने लगेंगे तो आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक मुश्किल ही आएगा। क्यूंकि इंटरनेट पर already बहुत बड़ी बड़ी वेबसाइट है जो ये सब आपसे पहले कर देंगे, और यूट्यूब चैनल भी already है जो मोबाइल रिव्यु करते है। (Most Profitable Blogging Niche in 2021)

तो वहीँ अगर आप मोबाइल की जगह उस नए लांच मोबाइल के चार्जर और earphone or headphone का Review करेंगे तो आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक आने के चांस बढ़ जायेंगे, उसी तरह से आपने उन प्रोडक्ट्स को ही choose करना है जिनमे Competition कम हो।

Also Read This :- Infolink Ads Review in Hindi

Affiliate website

दोस्तों आप Affiliate website भी बना कर उससे बहुत अच्छी खासी earning कर सकते है, Affiliate वेबसाइट में आप कुछ Coupons और Promo Code दे दीजिये, सबसे पहले आपको बहुत सारे Affiliate नेटवर्क को ज्वाइन करना होगा, उसके बाद आप उन प्रोडक्ट्स को अपनी वेबसाइट के माध्यम से sell करवा कर कमीशन कमा सकते है।

जैसे की आप Amazon, Flipkart और अन्य Affiliate नेटवर्क को ज्वाइन कीजिये और उनके प्रोमो कोड अपनी वेबसाइट में पोस्ट कीजिये या आप वेब होस्टिंग या डोमेन सेलर के Affiliate नेटवर्क को ज्वाइन करके उनकी होस्टिंग वगैरा को sell करवाइये,

दोस्तों Hosting sell करवाने पर आपको बहुत अच्छा खासा कमीशन मिलता है। इसीलिए मै आपको Hosting के Affiliate नेटवर्क को ज्वाइन करने की सलाह दूंगा, आप अपनी वेबसाइट पर होस्टिंग Companies के प्रोमो कोड दे सकते है, और जब भी कोई आपके प्रोमो से होस्टिंग buy करेगा आपको बहुत अच्छा कमीशन Hosting Companies की तरफ से मिल जायेगा।

दोस्तों Affiliate वेबसाइट में एक फायदा ये भी है कि आपकी डबल earning होगी एक Affiliate marketing से और दूसरी गूगल एडसेंस की ads से।

Software downloading Website

दोस्तों आप सॉफ्टवेयर downloading वेबसाइट भी बना सकते है, आप अपनी वेबसाइट पर ऐसे सॉफ्टवेयर या apps को डाले जो बहुत ज्यादा फेमस न हो पर इस्तेमाल किये जाते हो, जैसे अगर आप विंडोज को अपनी वेबसाइट पर डाल देंगे तो कोई आपकी वेबसाइट पर नहीं आएगा, विंडो डाउनलोड करने के लिए क्यूंकि इंटरनेट पर already बहुत टॉप वेबसाइट है।

तो इसलिए आपको हर तरह के छोटे से छोटे और बड़े से बड़े सॉफ्टवेयर को अपनी वेबसाइट में डालना है, और या तो आप सॉफ्टवेयर का रिव्यु भी कर सकते है और आप अपनी वेबसाइट में डाउनलोड लिंक लगा कर किसी और वेबसाइट पर redirect कर सकते है, जिस वेबसाइट पर already सॉफ्टवेयर अपलोड हो। (Most Profitable Blogging Niche in 2021)

ये काम तभी करें जब आप अपनी वेबसाइट में सॉफ्टवेयर अपलोड नहीं करना चाहते है, ये बहुत ही आसान है इसमें आपको कोई 1000 word का आर्टिकल नहीं लिखना है इसमें आपको सॉफ्टवेयर या app के बारे में थोड़ी जानकारी देनी है और डाउनलोड लिंक दे देना है।

Also Check This :- Best and Cheap web Hosting in India

Movie review or downloading website

अगर आपको movies वगैरा में interest है और आप हमेशा मूवीज को लेके अपडेट रहते है, तो आप Movies Review और downloading वेबसाइट भी बना सकते है, डाउनलोड करने के लिए किसी भी मूवी को टेलीग्राम वगैरा से डाउनलोड कर सकते है और फिर उस मूवी को अपनी वेबसइट में ऐड कर दीजिए।

और अगर downloading वेबसाइट नहीं बनाना चाहते है तो आप किसी भी मूवी का रिव्यु अपनी वेबसाइट में कर सकते है, दोस्तों आपको पता ही होगा की मूवी downloading और रिव्यु वेबसाइट है तो बहुत सारी लेकिन Genuine वेबसाइट कुछ ही है, अगर आप एक Genuine वेबसाइट बनाते है तो आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक 100% आएगा और आपकी earning भी अच्छी होगी।

Also Check This :- Groww Best investment Platform Sending Gift to their users

Hosting review

दोस्तों आप Web Hosting Review वेबसाइट भी बना सकते है, जैसा की आपको पता होगा आजकल market में बहुत सी वेब होस्टिंग कंपनी आ चुकी है, आप हर कंपनी की होस्टिंग का रिव्यु अपनी वेबसाइट में कर सकते है,

दोस्तों जब भी हम होस्टिंग खरीदते है तो हम इंटरनेट पर सर्च जरूर करते है की वो होस्टिंग कंपनी कैसी जिसकी होस्टिंग हम खरीद रहे है, तो आप Hosting Companies के रिव्यु करके अच्छी खासी earning कर सकते है,

जब आपकी वेबसाइट थोड़ी पुरानी और पॉपुलर हो जायेगी तब आपकी वेबसाइट पर होस्टिंग companies आपको अपने बारे में sponsored पोस्ट लिखने को देंगी, या आप अपनी वेबसाइट पर ये ऑप्शन भी ऐड कर सकते है की other लोग भी आपकी वेबसाइट पर रिव्यु कर सके इससे आपको बहुत फायदा होगा।

Tools website

दोस्तों अगर आपको coding आती है और आप tool वेबसाइट बना सकते है, और अगर आपका tool बिलकुल unique हो तब तो आप बिलकुल टूल वेबसाइट बनाइये या फिर आप किसी टूल की Script इंटरनेट से खरीद भी सकते है, लेकिन आपको मै suggest करूँगा की कुछ unique टूल ही बनाइये क्यूँकि एक जैसे कॉपी किये हुए tools अब internet पर बहुत से आ चुके है।

ऐसे में अगर आप भी वैसा ही टूल बनाएगे जैसे और लोग बना रहे है तो आपकी वेबसाइट रैंक नहीं हो पायेगी, इसलिए आप कुछ यूनिक टूल ही बनाये जिसमे आपको लगता हो की आप रैंक कर जायेंगे, और उस टूल का scope भी होना चाहिए मतलब उस टूल की demand हो जैसे आप Invoice Generator या और कोई अन्य tool भी बना सकते है।

Conclusion

दोस्तों जैसा की आज के आर्टिकल में मैंने आपको कुछ टॉपिक्स के बारे में बताया जिनके ऊपर काम करके आप blogging फील्ड में अपना career बना सकते हैै। इसमें आपको थोड़ी इन्वेस्टमेंट भी करनीं होगी लेकिन केवल होस्टिंग और डोमेन पर ही, और आपको इसमें मेहनत भी थोड़ी ज्यादा करनी है, और जैसा-जैसा मैंने ऊपर बताया है अगर आप वैसा ही करेंगे तो जरूर आप blogging में सफल हो पायेंगे।

क्यूंकि ये सब मैंने अपने एक्सपीरियंस के हिसाब से आपको बताया है, तो आप लोग मेरे एक्सपीरियंस से सीख कर कुछ नया कर सकते है और Blogging फील्ड में अपना career बना सकते है, दोस्तों ये सब आजकल के Trending टॉपिक है जो मैंने आपको ऊपर बताये है ज्यादातर लोग यही सब चीजें इंटरनेट पर देखते है पढ़ते है, तो आप जरुर इन टॉपिक्स पर काम कीजिये, अगर कोई support आपको मुझसे चाहिए तो आप कमेंट कर सकते है हम आपकी help जरूर करेंगे।

Leave a Reply