दोस्तों अगर आप भी एक ब्लॉगर है या ब्लॉग्गिंग करना चाहते है या फिर अपनी वेबसाइट बनाना चाहते है तो आपके पास एक अच्छी वेब होस्टिंग का होना बहुत जरुरी होता है, बिना अच्छी वेब होस्टिंग के आपकी वेबसाइट में हमेशा कुछ न कुछ दिक्कत आती रहेगी और इससे आपका बहुत नुक्सान भी हो सकता है आप अपने विज़िटर्स को भी गँवा सकते है। (Indian Web Hosting MilesWeb Review 2021)
दोस्तों वैसे तो आपको इंटरनेट पर कई वेब होस्टिंग कंपनी मिल जाएँगी लेकिन एक अच्छी वेब होस्टिंग का मिलना बहुत मुश्किल होता है। और अगर आपको कोई वेब होस्टिंग कंपनी मिलती भी है तो उनके सर्वर इंडिया से बाहर होते है इससे आपकी वेबसाइट की स्पीड में बहुत फर्क पड़ता है।
लेकिन अगर आपको कोई Best Indian Web Hosting Company मिल जाये जिसके सर्वर भी इंडिया में ही हो तो आपकी वेबसाइट की स्पीड तो अच्छी रहेगी ही साथ ही अगर आपको कोई दिक्क्त होती है तो आप उनसे आसानी से अपनी भाषा में कांटेक्ट भी कर सकेंगे।
आज के आर्टिकल में मै आपको MilesWeb होस्टिंग के बारे में बताऊंगा जो की एक इंडियन होस्टिंग कंपनी है, और साथ ही मै आपको ये भी बताऊंगा की आपको इस वेब होस्टिंग कंपनी से होस्टिंग क्यों खरीदनी चाहिए और इस वेब होस्टिंग के सभी फीचर्स और साथ ही सभी प्लान्स की डिटेल में जानकारी दूंगा।
Indian Best Web Hosting Provider MilesWeb Hosting Review 2021
MilesWeb Hosting इंडिया की एक बहुत ही विश्वसनीय, बढ़िया और प्रशिद्ध वेब होस्टिंग कंपनी है, MilesWeb होस्टिंग कंपनी की शुरुआत इंडिया में 2012 में हुई तो आप लगा सकते है की ये कितनी पुरानी होस्टिंग कंपनी है और पुरानी होने के साथ साथ एक विश्वसनीय होस्टिंग कंपनी भी है। MilesWeb Hosting कंपनी का हेडक्वार्टर इंडिया के महाराष्ट्र में है।
MilesWeb कंपनी बहुत ही सस्ते दाम में बहुत अच्छी और पावरफुल होस्टिंग प्रोवाइड करती है, MilesWeb होस्टिंग का इस्तेमाल करके आप अपनी किसी भी तरह की वेबसाइट को होस्ट कर सकते है, यहाँ आप अपनी जरुरत के हिसाब से अपने लिए होस्टिंग प्लान्स ले सकते है।
आप इस भारतीय होस्टिंग कंपनी के रिव्यु गूगल पर भी चेक कर सकते है। MilesWeb को गूगल पर 5 में से 4.3 की रेटिंग मिली हुई है, और Hostsearch.com पर MilesWeb को 5 में से 4.5 की रेटिंग मिली है, और Trustpilot पर MilesWeb को 5 में से 4.8 की रेटिंग मिली हुई है, आप चाहे तो जाकर भी चेक कर सकते है।
Milesweb आपको होस्टिंग के साथ साथ फ्री डोमेन भी देता है और साथ ही Milesweb आपको गारंटी भी देता है की आपकी वेबसाइट का UpTime 99.9% रहेगा।
Also Check This :- MilesWeb Hosting New Discount Coupons
सबसे खास बात ये की Milesweb आपको हर होस्टिंग प्लान के साथ वेबसाइट बिल्डर बिलकुल फ्री में दे रहा है। आप वेबसाइट बिल्डर का इस्तेमाल करके बहुत आसानी अपनी वेबसाइट को कस्टमाइज कर सकते है आपको यहाँ पर कई सारे बढ़िया टेम्पलेट्स आपकी वेबसाइट के लिए बिलकुल फ्री में मिल जाते है और साथ ही आपको Drag and Drop की फ़ंक्शनैलिटी भी मिलती है और आप वेबसाइट बिल्डर का इस्तेमाल करके ऑनलाइन स्टोर भी बना सकते है ।
MilesWeb Hosting Best and Affordable Plans
- Shared Hosting Plan (Starting at just 40Rs Per month)
- WordPress Hosting Plan (Starting At Just 40Rs Per Month)
- Reseller Hosting Plan (Starting At Just 290Rs Per Month)
- VPS Hosting Plans (Starting At Just 360Rs Per Month)
दोस्तों यहाँ पर हर प्लान के साथ चाहे वो कम प्राइस वाला हो या ज्यादा प्राइस वाला आपको एक साल के लिए डोमेन फ्री दिया जाता है।
MilesWeb Shared Hosting Plans For Beginners
दोस्तों अगर आपने अभी ब्लॉग्गिंग की शुरुआत ही करी है और आपकी वेबसाइट अभी नई है तो Shared Hosting आपके लिए बेस्ट है। क्यूंकि यहाँ पर आपको बहुत ही कम कीमत पर एक बढ़िया होस्टिंग मिलेगी और क्यूंकि आप एक नए ब्लॉगर है तो आपको शुरुआत में कम से ही शुरू करना चाहिए। आप 3 साल के लिए Shared होस्टिंग प्लान को ले सकते है और जब आपको लगे की अब आपको आपकी होस्टिंग अपग्रेड करनी है तो तब आप Cloud होस्टिंग या VPS होस्टिंग की तरफ जा सकते है।
होस्टिंग के इस तरीके में, आपकी वेबसाइट को सर्वर में डाल दिया जाता है जिसमें कई और वेबसाइट भी पहले से रहती है। ये सभी वेबसाइटें वेब होस्ट के संसाधनों को साझा कर रही होती हैं। Milesweb अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के Shared होस्टिंग प्लान्स प्रदान करता है। लेकिन अधिकांश नए ब्लॉगर Shared होस्टिंग को ही खरीदते है क्योंकि यह सस्ता होता है और साथ ही मैनेज करने में भी आसान होता है।
MilesWeb की Shared होस्टिंग प्लान्स की शरुआत 40Rs हर महीने से है, लेकिन जब आप 3 साल के लिए होस्टिंग खरीदेंगे तभी आपको होस्टिंग 40Rs हर महीने के हिसाब से पड़ेगी।
MilesWeb Hosting Features
- Free Domain
- Unlimited SSD Disk Space
- Unlimited SubDomains
- Free Website Builder
- Bandwidth Unlimited
- Host Unlimited Website
- 1 Click Installer
- Unlimited Email Account
- Instant Account Setup
- Data Center Choice
- C-panel
- Malware Protection
- Free SSL Certificate
- 99.9% UpTime
- 24/7 Support
Conclusion
दोस्तों अगर आप एक नए ब्लॉगर है और अपनी वेबसाइट और छोटे बिज़नेस वेबसाइट के लिए होस्टिंग की तलाश कर रहे है तो MilesWeb आपके लिए बेस्ट है क्यूंकि MilesWeb बहुत सस्ती और रिलाएबल होस्टिंग प्रोवाइड करता है और साथ ही सस्ते होस्टिंग प्लान होने के बाद भी ये आपको सभी प्रीमियम फीचर देता है जो आपको कोई और होस्टिंग कंपनी नहीं देगी।
दोस्तों इससे सस्ती होस्टिंग और फीचर आपको कोई और होस्टिंग कंपनी नहीं देगी, अगर मै अपना एक्सपीरियंस बताऊं तो मै भी MilesWeb होस्टिंग का इस्तेमाल अपने एक ब्लॉग पर कर रहा हूँ और मुझे अभी तक इस होस्टिंग कंपनी से कोई शिकायत नहीं है और आशा करता हूँ की आगे भी नहीं होगी।