दोस्तों अगर आप भी ब्लॉगर है और बहुत मेहनत करके अपने ब्लॉग और वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखते है तो आप बिलकुल नहीं चाहेंगे की कोई ओर व्यक्ति आपका कंटेंट चुरा कर अपनी वेबसाइट में पोस्ट कर दे। (Submit Copyright Take-down Notice)
कई लोग इंटरनेट पर ऐसे है जो खुद मेहनत नहीं करना चाहते है उन्हें बस लिखा लिखाया कंटेंट चाहिए और उन्हें पोस्ट करने से मतलब है, तो ऐसे लोग ही आपका मेहनत से लिखा हुआ कंटेंट कॉपी करते है या कहे की चुरा लेते है तो आपको ऐसे लोगो से अपनी वेबसाइट को बचा कर रखना चाहिए।
इंटरनेट एक ऐसी दुनिया है जहाँ हर चीज का तोड़ है और कई लोग अगर आपकी वेबसाइट से सिक्योरिटी होने के बाद भी कंटेंट चुरा लेते है तो आप घबराइए मत इससे आपकी वेबसाइट को कुछ नुक्सान नहीं होने वाला है, नुक्सान उस व्यक्ति का है जिसने आपका कंटेंट कॉपी किया है क्यूंकि आपका आर्टिकल तो पहले ही गूगल पर रैंक है और अगर आपका आर्टिकल कोई चुरा भी लेता है तो उसकी वेबसाइट गूगल पर रैंक नहीं कर सकती है।
How To Protect Your Website Content
दोस्तों आज मै आप सभी को बताऊंगा की अगर किसी ने आपका मेहनत से लिखा हुआ कंटेंट कॉपी किया भी है तो आप कैसे उस कंटेंट को गूगल सर्च इंजन से हटवा सकते है, किसी भी वेबसाइट ने अगर आपकी वेबसाइट का कंटेंट कॉपी किया है तो उसको सर्च इंजन से बाहर करने के लिए आपको गूगल को बताना पड़ेगा की उस कंटेंट को आपने ही लिखा है और आपकी वेबसाइट का कंटेंट original है और दूसरी वेबसाइट का कंटेंट डुप्लीकेट है।
दोस्तों आपके कहने मात्र से गूगल किसी की वेबसाइट को सर्च इंजन से नहीं हटाता है, पहले गूगल खुद क्रॉस वेरिफिकेशन करता है जैसा की आपको पता होगा की गूगल की टीम और सर्च इंजन कितना ज्यादा intelligent है, और वो हर एक चीज की बारीकी से जाँच करते है, और फिर अगर उन्हें पता चलता है किसी दूसरी वेबसाइट ने सच में आपका कंटेंट कॉपी करा है तो वो उस कंटेंट को सर्च इंजन से रिमूव कर देते है।( (Submit Copyright Take-down Notice)
और फिर वो जिस वेबसाइट ने आपका कंटेंट कॉपी किया था उस वेबसाइट पर एक तरह की कॉपीराइट स्ट्राइक आ जाती है और फिर उसे कभी गूगल पर सर्च इंजन रैंक नहीं होने देता है और साथ ही AdSense भी उसे पूरी तरह से बाहर कर देता है हमेशा के लिए।
Also Read This :- Most Profitable Blogging Niche in 2021
Submit a Copyright Take-down Notice in Google Search Engine
अगर आप भी किसी वेबसाइट से कंटेंट कॉपी करते है तो ऐसा करना बंद कर दीजिये। अपना खुद का कंटेंट लिखिए आप किसी दूसरे की वेबसाइट से केवल आईडिया ले सकते है उसका कंटेंट कॉपी करने का अधिकार आपको नहीं है। आप भी मेहनत करिये तभी आप गूगल पर रैंक कर पाएंगे।
अगर आप किसी वेबसाइट से कंटेंट को कॉपी करते है तो बहुत जल्द आपकी वेबसाइट को गूगल सर्च इंजन गूगल से बाहर कर देगा। गूगल को हर एक चीज पता होती है जैसे की original कंटेंट कब गूगल पर पब्लिश हुआ है और कब किसने उस कंटेंट को कॉपी किया है।
How to Submit Copyright Removal in DMCA Dashboard
अब बात आती है की अगर आप किसी वेबसाइट के मालिक है और आपका लिखा हुआ कंटेंट किसी और वेबसाइट ने कॉपी किया है तो आप उस कंटेंट को रिमूव करवाने के लिए गूगल को कैसे इन्फॉर्म करेंगे। दोस्तों मै नीचे Step by Step बताऊंगा की आप कैसे गूगल सर्च को डुप्लीकेट कंटेंट की जानकारी देंगे।
Also Check This :- New AdSense Approval Trick in 2021
- पहले तो आपको Google पर DMCA Dashboard सर्च करना है और जो वेबसाइट आपके सामने सबसे पहले आएगी आपने उस पर क्लिक करना है और अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन कर लेना है ध्यान रहे उसी गूगल अकाउंट से लॉगिन करें जिससे आपने सर्च इंजन में अपनी वेबसाइट रजिस्टर करी है।
- लॉगिन करने के बाद आपके सामने गूगल सर्च इंजन का कॉपीराइट रिमूवल वाला डैशबोर्ड खुल जायेगा।
- फिर Create New Notice पर क्लिक करें।
- फिर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा आपने उस फॉर्म को भर देना है सबसे पहले आपने अपना नाम, ईमेल, देश का नाम भरना है।
- और फिर आपने अपने कॉपीराइट वर्क को Describe करना है।
- Describe करने के बाद आपको (Where can we see an authorized example of the work) इस ऑप्शन में original यानि आपकी वेबसाइट के उस URL को डालना है जहाँ से कंटेंट चोरी हुआ है।
- और फिर नेक्स्ट ऑप्शन में (Location of infringing material) आपने उस वेबसाइट के उस URL को डालना है जिसने आपकी वेबसाइट का कंटेंट कॉपी किया है।
- और आखिर में आपने तारीख और अपना नाम लिख देना है और Captcha भर कर सबमिट कर देना है।
उसके बाद गूगल आपकी और दूसरे व्यक्ति जिसने आपका कंटेंट कॉपी किया है उसकी वेबसाइट को Deeply हर एंगल से चेक करेगा और अगर उसे लगेगा की हाँ सच में आपकी वेबसाइट से कंटेंट चोरी हुआ है तो जिसने आपकी वेबसाइट से कंटेंट चुराया है गूगल उस वेबसाइट को सर्च इंजन से रिमूव कर देगा।
और अगर आप झूठी टेकडाउन नोटिस गूगल को भेजते है तो आपके ऊपर गूगल एक्शन भी ले सकता है और फाइन भी आपके ऊपर लगाया जा सकता है। तो इसलिए केवल असली कंटेंट वाले ही गूगल को किसी वेबसाइट को रिमूव करने के लिए टेकडाउन नोटिस भेजे।