You are currently viewing How to Disable Mouse Right Click on WordPress or Blogger Website

How to Disable Mouse Right Click on WordPress or Blogger Website

दोस्तों अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए एक आर्टिकल लिखते है या अपनी वेबसाइट को बहुत मेहनत से कोडिंग करके बनाते है तो क्या आप चाहेंगे कि आपके आर्टिकल को कोई ओर व्यक्ति कॉपी करके अपनी वेबसाइट में डाल ले, मुझे पता है अगर आप मेहनत करके एक आर्टिकल लिख रहे है या अपनी वेबसाइट कस्टमाइज कर रहे है तो आप ऐसा बिलकुल नहीं चाहेंगे की आपकी मेहनत को कोई और व्यक्ति फ्री में ले जाये।(Disable Right Click on WordPress or Blogger)

दोस्तों इंटरनेट की दुनिया में रोज लाखो लोग कॉपी पेस्ट का काम कर रहे है उनका काम ही यही है दूसरे की मेहनत को बिगाड़ना। ऐसे लोग इधर उधर से आर्टिकल्स ढूंढते रहते है और अगर उन्हें मिल जाये तो वो कॉपी कर लेते है, और अपनी वेबसाइट में पोस्ट कर देते है। वैसे इससे आपका तो कोई नुकसान नहीं होता है लेकिन आपको अपनी तरफ से अपनी वेबसाइट को पूरी तरह से प्रोटेक्ट करके रखना चाहिए ताकि कोई और व्यक्ति ऐसी हरकत न कर पाए

Also Read This :- What is Seller.json file and how to fix it in Adsense

How to Protect your website Content

दोस्तों वैसे तो वेबसाइट को प्रोटेक्ट करने के लिए आपको बहुत से टूल्स इंटरनेट पर मिल जायेंगे। कुछ फ्री होंगे तो कुछ के लिए आपको पैसे देने होंगे पर आज मै आपको एक ऐसा तरीका बताऊंगा जिसके लिए न तो आपने कोई पैसे देने है औऱ न ही कही इंटरनेट पर रिसर्च करनी है।

अगर आपकी वेबसाइट का कंटेंट already किसी ने कॉपी किया हुआ है तो आप इसकी कंप्लेंट गूगल सर्च  इंजन को कर सकते है औऱ उस वेबसाइट को सर्च इंजन से बाहर करवा सकते है।

दोस्तों गूगल सर्च इंजन को आपने कैसे बताना है की आपकी वेबसाइट से कंटेंट चोरी हुआ है इस टॉपिक के ऊपर मैंने आर्टिकल लिखा हुआ है आप हमारी पिछली पोस्ट पढ़ सकते है औऱ अपनी वेबसाइट को प्रोटेक्ट कर सकते है।

Also Read This :- Submit Copyright Removal Notice in Search Engine

Disable Right Click on WordPress or Blogger Website using JavaScript

दोस्तों ऊपर बात हो गयी की अगर आपकी वेबसाइट से कंटेंट already कॉपी हो चूका तो तो कैसे आपको उसे सर्च इंजन से हटवाना है। औऱ अगर आपकी वेबसाइट से अभी तक कंटेंट कॉपी नहीं हुआ है तो आप भविष्य में अपने कंटेंट को कॉपी होने से कैसे बचाये। तो उसके लिए आपको आपकी वेबसाइट में चाहे आप वर्डप्रेस का इस्तेमाल कर रहे है या ब्लॉगर का आपको एक छोटा सा JavaScript का कोड डालना है औऱ माउस के राइट क्लिक बटन को बंद कर देना है ताकि कोई भी व्यक्ति आपकी वेबसाइट से कंटेंट चुरा न सके या कहें की कंटेंट कॉपी न कर पाए।

यहाँ पर मै आपको ये तो नहीं कहूंगा की इससे आपकी वेबसाइट पूरी तरह से प्रोटेक्ट हो जाएगी लेकिन हाँ मै इतना जरूर कहूंगा की इससे आपकी वेबसाइट से कंटेंट कॉपी होने की संभावना थोड़ा कम हो जाएगी। क्यूंकि जब हम context menu code  को अपनी वेबसाइट में डालते है तो इससे राइट क्लिक बटन विज़िटर्स के लिए काम करना बंद कर देगा औऱ कोई भी विजिटर आपकी वेबसइट से कंटेंट को कॉपी नहीं कर पायेगा।

Also Check This :- Google Adsense Approval Trick in 2021

JavaScript Context menu Code


<script>
window.addEventListener(‘contextmenu’, function (e) {
// do something here…
e.preventDefault();
}, false);
</script>



दोस्तों आपने ऊपर दिए गए JavaScript के कोड को कॉपी कर लेना है या आप डाउनलोड भी कर सकते है औऱ अपनी वेबसाइट में जाकर Html body में इस कोड को पेस्ट करके सेव कर देना है। औऱ सेव करते ही ये कोड काम करने लगेगा औऱ कोई भी विजिटर आपके कंटेंट को कॉपी नहीं कर पायेगा।

Also Check This :- Reseller ClDisable Right Click on WordPress or Bloggerub Hosting Discount Coupons

How to Use Context menu Code in Blogger or WordPress

दोस्तों ब्लॉगर हो या वर्डप्रेस इस कोड को आपकी वेबसाइट में लगाना बहुत आसान है, अगर हम वर्डप्रेस की बात करे तो आपने header or footer नाम का प्लगइन इनस्टॉल कर लेना है, औऱ उसके बाद उस प्लगइन में जाकर आपने body वाले box में हमारी वेबसाइट से कॉपी किये हुए context menu code को पेस्ट कर देना है औऱ सेव कर देना है सेव करने के तुरंत बाद ये कोड वर्क करने लगेगा।

Also Check This :- Flyout Best website for Getting Sponsored post

औऱ इस कोड को आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट में लगाने का एक तरीका ओर भी है आपको theme editor में जाना है औऱ वहाँ Html body या Html header दोनों में से कहीं भी इस कोड को पेस्ट कर देना है ये कोड अपना काम करने लगेगा।

अब अगर हम ब्लॉगर की बात करे तो ब्लॉगर में तो आप कोई प्लगइन इनस्टॉल नहीं कर सकते है लेकिन आप theme  editor में जाकर इस कोड को पेस्ट कर सकते है औऱ ये कोड काम करने लग जायेगा।

Leave a Reply