Hostkarle Web Hosting Review :- हेल्लो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मै आप सभी को इंडिया की एक बेस्ट होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी के बारे में बताऊंगा, हो सकता है की आपने भी कभी उसका नाम सुना होगा या फिर आपने उस होस्टिंग का इस्तेमाल भी किया होगा, या कर रहे होंगे। तो दोस्तों वो बेस्ट होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है Hostkarle.
Hostkarle Web Hosting Details and Review
दोस्तों जैसा की आप सभी को पता ही होगा की एक अच्छी वेबसाइट बनाने के लिए हमें एक बहुत ही अच्छी वेब होस्टिंग की जरूरत होती है, लेकिन आज के टाइम में मार्किट में बहुत सी होस्टिंग कम्पनीज है, जो की अपनी सर्विसेज दे रही है, लेकिन उन कम्पनीज के plans बहुत ज्यादा कॉस्टली है, कहने का मतलब है की वो कम्पनीज बहुत ज्यादा मंथली चार्ज करती है। दोस्तों ऐसे में एक best cheap and reliable hosting ढूँढना बहुत मुश्किल है।
वैसे तो आप जानते ही होंगे की बहुत सी बड़ी बड़ी होस्टिंग कंपनी आपको होस्टिंग सर्विस तो बढ़िया देती है लेकिन वो चार्जेज बहुत ज्यादा लेती है और कई सारी कम्पनीज तो ऐसी भी है की वो आपको हाई चार्जेस pay करने के बाद भी बेकार सर्विस देती है और डिस्क स्पेस भी बहुत कम दिया जाता है,
दोस्तों Hostkarle एक बहुत बढ़िया कंपनी है, जो की एक इंडियन कंपनी है और इसका हेड ऑफिस अहमदाबाद में है, ये एक इंडियन कंपनी है इसलिए आपको इस कंपनी से support भी हिंदी, इंग्लिश और गुजराती भाषा में मिल जाता है।
Hostkarle अपने सभी कस्टमर्स को 24*7 का सपोर्ट भी देता है ताकि आपकी Queries और प्रॉब्लेम्स को जल्दी से Solve किया जा सके।
Related Topic:- Hostkarle Hosting best deals and discount Coupons
Why Hostkarle Hosting is Best
अगर आप भी एक ब्लॉगर है तो आपने भी होस्टिंग का इस्तेमाल तो जरूर किया होगा, और आपको पता होगा की Companies अपने plans में दिखाती कुछ ओर है और असलियत में होता कुछ ओर है,
जैसे- कई companies अपने advertisement में दिखाती है की वो आपको 59 रुपये में होस्टिंग दे रहे है, लेकिन जब आप उनकी होस्टिंग खरीदने जाओगे तो आपको पता चलेगा कि अगर आपको 59 रुपये की होस्टिंग लेनी है तो आपको 3 साल या 5 साल का प्लान खरीदना पड़ेगा।
यानी 3 साल तक आप अपनी होस्टिंग बदल नहीं सकते है, ये हर बड़ी कंपनी की strategy होती है, लेकिन दोस्तों मार्किट में कई ऐसी भी कंपनी है जो अपना पैसा advertisement पे कम खर्च करती है, और best and cheap rate पे आपको होस्टिंग प्रोवाइड करती है बिना किसी एक्स्ट्रा और hidden चार्ज के।
Hostkarle भी उन्ही होस्टिंग companies में से एक है जो आपको best and cheap rate पर होस्टिंग प्रोवाइड करती है, और अगर आप चाहे तो Hostkarle की होस्टिंग का monthly भी pay कर सकते है, और Quarterly भी और चाहे तो yearly भी pay कर सकते है, और आपको पैसे उतने ही देने होंगे जितने अपने फर्स्ट टाइम pay करे थे।
जैसे की अगर आपने फर्स्ट टाइम Starter वाला प्लान 99 रुपये per month में खरीदा है, तो आप जब तक उस कंपनी के साथ रहते है तो तब तक आपको 99 रुपये ही हर महीने के हिसाब से pay करना होगा, और साथ में सर्विस और कस्टमर सपोर्ट भी बहुत अच्छा दिया जाती है।
Hostkarle Web Hosting Plans
दोस्तों अगर यहाँ हम होस्टिंग की बात करे तो यहाँ आपको आपकी जरूरत के हिसाब से अलग अलग plans मिल जाते है, जैसे फर्स्ट starter plan 1.99$ का है यानि 146 रूपये के आस पास जो की बहुत ही cheap रेट है,
अगर आप इस price को किसी और होस्टिंग कंपनी के साथ compare करोगे तो हो सकता है, आपको ज्यादा लगे लेकिन अगर आप किसी और कंपनी के starter plan और Hostkarle के starter plan को compare करोगे तो आपको पता चलेगा की Hostkarle ही बेस्ट है।
दोस्तों आप चाहे तो Hostkarle की वेबसाइट पे जाके Hostkarle के plans और services देख सकते है, जो की आपको और कोई कंपनी 146 रूपये में प्रोवाइड बिलकुल नहीं करेगी वो सर्विसेज आपको Hostkarle प्रोवाइड कर रहा है।
My Best Experience With Hostkarle Web Hosting
दोस्तों ये Review मै अपने 6 महीने के एक्सपीरियंस को देखते हुए कर रहा हुँ। दोस्तों मै Hostkarle की होस्टिंग पिछले 6 महीने से इस्तेमाल कर रहा हुँ, और मेरा Hostkarle के साथ अभी तक बहुत ही अच्छा एक्सपीरियंस रहा है,
दोस्तों वैसे तो मैंने पहले भी बहुत से दूसरी companies की Hosting का इस्तेमाल किया है, लेकिन उनका केवल नाम अच्छा था, services मुझे उनकी बिलकुल पसंद नही आयी, कहने का मतलब ये है कि जो चीज Hostkarle हमें 146 रूपये में दे रहा है वो दूसरी कंपनी हमे 300-400 रूपये per month में दे रही है।
तो दोस्तों इसीलिए मैंने अपनी होस्टिंग बदली और Hostkarle पे स्विच किया, दोस्तों अगर मैं अपने एक्सपीरियंस के हिसाब से आपको बताऊं तो Hostkarle को मै 5+ रेटिंग दूंगा, आपको भी मै Hostkarle ही suggest करूँगा।
अगर आप beginner है या बड़े Blogger भी है तो आपको cheap रेट में बहुत ही reliable Hosting बेस्ट सपोर्ट के साथ यहाँ मिल जाएगी, आप एक बार Hostkarle को try करके जरूर देखिये, आपको Hostkarle की होस्टिंग जरूर पसंद आएगी।
Conclusion
दोस्तों मैं आपको यहाँ पर clear कर दूं की ये कोई paid review नहीं है, ये Hostkarle Web Hosting review मैंने अपने खुद के experience को देखते हुए दिया है, क्यूंकि मुझे लगता है कि Hostkarle इंडिया की बेस्ट होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है और कंपनी को और ज्यादा आगे बढ़ने का मौका दिया जाना चाहिए।
आप एक बार Hostkarle की वेबसाइट पे जाके कंपनी के plans जरूर चेक कीजिए, और साथ ही Hostkarle के plans को किसी दूसरी होस्टिंग कंपनी के plans के साथ compare करके जरूर देखिये, और फिर अगर आप चाहे तो Hostkarle की होस्टिंग जरुर खरीद सकते है। आपको Hostkarle वेबसाइट का लिंक मैं नीचे दे दूंगा, आप वहां से जाके Hostkarle की होस्टिंग खरीद सकते है और plans भी चेक कर सकते है।