दोस्तों होस्टिंगर होस्टिंग का नाम तो आपने सुना ही होगा और हो सकता है आप होस्टिंगर की वेब होस्टिंग का इस्तेमाल भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट पर कर रहे होंगे। जैसा की आपको पता है की हमें एक वेबसाइट को चलाने के लिए डोमेन के साथ साथ होस्टिंग की भी जरूरत पड़ती है और होस्टिंग अगर अच्छी न हो तो हमारी वेबसाइट के विज़िटर्स और यूजर का तो एक्सपीरियंस खराब होता ही है साथ ही हमारी वेबसाइट गूगल पर रैंक भी नहीं कर पाती है इसीलिए अपनी वेबसाइट के लिए एक अच्छी वेब होस्टिंग ढूँढना हमारे लिए बहुत जरुरी होता है। (Hostinger Hosting Review in Hindi 2021)
आज के टाइम में इंटरनेट पर रोज लाखों नयी वेबसाइट आती है, और वेबसाइट के साथ साथ होस्टिंग कंपनियां भी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अब ऐसे में एक नई वेबसाइट ओनर के लिए ट्रस्टेड और अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी को ढूँढना काफी मुशिकल हो जाता है। आपको मै अपने एक्सपीरियंस के हिसाब से बताऊं तो आपको हमेशा एक पुरानी और विश्वसनीय होस्टिंग कंपनी के साथ ही जाना चाहिए। क्यूंकि किसी बिलकुल नयी वेब होस्टिंग कंपनी पर एकदम से भरोशा नहीं किया जा सकता है।
तो दोस्तों आज की पोस्ट में मै आपको होस्टिंगर होस्टिंग के बारे में बताऊंगा क्यूंकि ये एक काफी पुरानी होस्टिंग कंपनी है और साथ ही आजकल हर दूसरी वेबसाइट होस्टिंगर पर होस्ट की जा रही है, कहने का मतलब है की आजकल लोग होस्टिंगर को ज्यादा पसंद कर रहे है। तो आज मै आपको होस्टिंगर होस्टिंग के फायदे नुकसान फीचर्स और भी सभी चीजों के बारे में एक्सप्लेन करूँगा।
Also Check This :- HostGator Hosting Review in Hindi
Hostinger Web Hosting Review in Hindi
होस्टिंगर एक बहुत ही जानी मानी और बहुत विश्वसनीय होस्टिंग कंपनी है और आज होस्टिंगर का क्लाइंट बेस बहुत बड़ा है दुनिया भर में होस्टिंगर के 29 मिलियन से ज्यादा क्लाइंट है। और दिन प्रतिदिन इसके क्लाइंट बढ़ ही रहे है। होस्टिंगर ने आज के समय में बहुत ज्यादा ग्रोथ कर ली है और आगे भी ग्रोथ करता रहेगा क्यूंकि ये अपने क्लाइंट्स को बेस्ट सर्विस वो भी कम दामों में प्रोवाइड करता है।
दोस्तों होस्टिंगर एक इंटरनेशनल होस्टिंग कंपनी और एक डोमेन रजिस्ट्रार है। होस्टिंगर की शुरुआत सन् 2004 में हुई। Hostinger के CEO का नाम Arnas Stuopelis है। वैसे तो होस्टिंगर एक इंटरनेशनल कंपनी है लेकिन इसका हेडक्वार्टर लिथुआनिया के कॉनस में है। होस्टिंगर के डाटा सेंटर दुनिया भर में सात जगह – ब्राजील, इंडोनेशिया, लिथुआनिया, नेथरलैंड, सिंगापूर, यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट्स में है।
दोस्तों होस्टिंगर को दुनिया भर में सस्ती होस्टिंग प्रोवाइड करने के कारण जाना जाता है क्यूंकि होस्टिंगर की वेब होस्टिंग का प्राइस किसी दूसरी कंपनी की होस्टिंग के प्राइस के मुकाबले काफी कम है और इसकी सर्विस भी बहुत अच्छी है इसीलिए दुनिया भर के लोग होस्टिंगर को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे है। (Hostinger Hosting Review in Hindi 2021)
होस्टिंगर आपको Shared होस्टिंग, WordPress होस्टिंग, VPS होस्टिंग, और साथ ही क्लाउड होस्टिंग भी अच्छे दामों में प्रोवाइड करता है। होस्टिंगर के होस्टिंग प्लान के साथ आपको एक फ्री डोमेन भी मिलता है। होस्टिंगर आपको 24/7 का सपोर्ट भी प्रदान करता है और साथ ही होस्टिंगर आपको 30 days की मनी बैक गारंटी और 99.9% अपटाइम की गारंटी भी देता है।
Also Check This:- Zyro Website Builder Discount Coupons
Hostinger Subsidiaries
Hostinger एक बहुत ही पुरानी कंपनी है जिसके स्वामित्व में कई Subsidiaries भी है, उनमे से कुछ 000webhost, Hosting24, Niagahoster, Weblink, Zyro है। हो सकता है आपने होस्टिंगर के इन सभी Subsidiaries के बारे में सुना होगा या कभी यहाँ से होस्टिंग खरीदी भी होगी, लेकिन आपको ये पता नहीं रहा होगा की ये सब होस्टिंगर की ही Subsidiaries है। अगर आसान भाषा में कहें तो इन सब कम्पनयों का मालिक एक ही है या ये सब कम्पनियाँ एक ही है भले ही इनका नाम अलग है लेकिन ये सब एक ही है।
Also Check This :- MilesWeb Hosting Review in Hindi
आप अंदाजा लगा सकते है की होस्टिंगर कितनी पुरानी और और विश्वसनीय कंपनी है जिसका की क्लाइंट बेस भी बहुत बड़ा है और नाम और पहचान भी बहुत बड़ी है और साथ ही होस्टिंगर के कई Subsidiaries भी है जिनको लोग अलग अलग नाम से जानते है और इन पर विश्वास भी करते है।(Hostinger Hosting Review in Hindi 2021)
Hostinger User Experience and Rating
दोस्तों अगर हम होस्टिंगर की रेटिंग और यूजर एक्सपीरियंस की बात करे तो इसका यूजर एक्सपीरियंस बहुत अच्छा है, मै खुद पर्सनली अपनी एक वेबसाइट पर होस्टिंगर की होस्टिंग का इस्तेमाल कर रहा हूँ और मुझे अभी तक होस्टिंगर से ऐसी कोई शिकायत नहीं है, कस्टमर सपोर्ट भी होस्टिंगर का काफी अच्छा है और इसी तरह से होस्टिंगर अपने सभी क्लाइंट्स को बहुत अच्छी सर्विस देता है और इसलिए आज के टाइम में होस्टिंगर की होस्टिंग को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
अब हम होस्टिंगर की रेटिंग की बात करें तो होस्टिंगर को websiteplanet.com पर होस्टिंगर को 4.9 की रेटिंग मिली हुई है और साथ ही hostadvice.com पर होस्टिंगर को 5 में से 4.8 की रेटिंग और trustpilot.com पर होस्टिंगर को 4.5 की रेटिंग मिली हुई है।
रेटिंग को देखकर और लोगो के रिव्यु को देखकर और अपने खुद के एक्सपीरियंस को देखकर लगता है की होस्टिंगर वास्तव में एक बहुत अच्छी और बेस्ट होस्टिंग प्रोवाइडर है।
Hostinger Hosting Best And Affordable Plans
अगर आप एक नयी वेबसाइट शुरू कर रहे है या फिर आपकी अगर वेबसाइट है और आप अपनी वेबसाइट के लिए होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदना चाहते है तो मै आपको होस्टिंगर की शेयर्ड होस्टिंग का प्रीमियम वेब होस्टिंग प्लान Recommend करूँगा क्यूंकि ये प्लान काफी पॉपुलर है और इस प्लान में आपको सभी इम्पोर्टेन्ट फीचर्स भी मिल जाते है जो आपकी वेबसाइट के लिए बहुत जरुरी होते है।
Hostinger Hosting Best Features
- FREE 1 year .com domain registration
- Host 100 Website
- FREE CDN
- SSH Access
- Daily/Weekly Backups
- 150$ Google Ads Credit
- Bandwidth Unlimited
- 100/200 GB SSD Disk space
- Cloudflare Protected Nameserver
- 30-day money back guarantee
- FREE SSL certificate
- FREE Email
- 100 Subdomain
- WordPress Acceleration
- 99.9% UpTime
- 24/7/365 Day Support
Hostinger Hosting Pros And Cons
Pros
- Fast Server With Fast Speed
- Easy to Use
- 30 days Money Back Guarantee
- Best Security and Privacy
- Free Domain With Free Website Builder
- Hosting Price is Very Cheap
- 99.9% Server Uptime
- Customer Support is Good
Cons
- Limited Features With all Hosting Plans
- Limited Disk Space
- Limited Subdomain
Payment Method Available on Hostinger
अगर हम होस्टिंगर पर पेमेंट मेथड की बात करे तो यहाँ पर आप होस्टिंग खरीदने के लिए इंडियन पेमेंट मेथड का भी इस्तेमाल कर सकते है। आप यहाँ पर Paytm, GooglePay, UPI, से भी बहुत आसानी से पेमेंट कर सकते है। तो होस्टिंगर पर ये काफी अच्छी बात है की एक इंटरनेशनल कंपनी होते हुए भी होस्टिंगर हमें इंडियन पेमेंट मेथड से पेमेंट करने का ऑप्शन दे रहा है।
Also Check This :- Hostinger Discount Coupons
Conclusion
दोस्तों मै उम्मीद करता हूँ कि इस होस्टिंगर के रिव्यु से आपको मदद जरूर मिलेगी और आप आसानी से ये समझ पाएंगे कि आपको होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदनी चाहिए या नहीं। और साथ ही आप ये भी समझ गए होंगे की क्यों होस्टिंगर दिन प्रतिदिन फेमस हो रहा है। दोस्तों होस्टिंगर नए ब्लॉगर्स या वर्डप्रेस उपयोगकर्ताओं के लिए एकदम बढ़िया होस्टिंग प्रोवाइडर है। अपने एक्सपीरियंस से और गूगल पर मौजूद और भी लोगो के रिव्यु को देख कर मै कह सकता हूँ कि काफी सारे होस्टिंग प्लान के साथ होस्टिंगर वास्तव में एक अच्छी और विश्वसनीय होस्टिंग कंपनी है।