You are currently viewing HostGator.com Vs HostGator.in Difference – Where Should we buy Hosting

HostGator.com Vs HostGator.in Difference – Where Should we buy Hosting

दोस्तों HostGator होस्टिंग का नाम तो आपने सुना ही होगा HostGator एक इंटरनेशनल होस्टिंग कंपनी है, जिसकी स्थापना 22 अक्टूबर 2002 को Brent Oxley ने की थी। आज HostGator का नाम दुनिया भर की होस्टिंग कंपनियों में सबसे ऊपर आता है क्यूंकि HostGator अपने क्लाइंट्स को बेस्ट सर्विस वो भी कम दाम में देता है। HostGator का क्लाइंट बेस बहुत बड़ा है दुनिया भर में HostGator के लाखों क्लाइंट है क्यूंकि ये एक बहुत पुरानी और विश्वसनीय कंपनी है।

HostGator.com Vs HostGator.in Which One is Best

दोस्तों अगर हम बात करें HostGator.com Vs HostGator.in की तो मै आपको बता दूँ की वैसे तो दोनों एक ही कंपनी है, लेकिन इंडिया के लिए इन्होने 2012 में HostGator.in को शुरू किया ताकि आपको पेमेंट करने में कोई दिक्क्त न हो और आप इंडियन पेमेंट मेथड से भी पेमेंट कर पाएं। और इससे कंपनी की सेल्स भी बढ़ेगी और कंपनी दुनिया भर में फ़ैल भी पायेगी। दोनों में आपको होस्टिंग सर्विस तो बढ़िया मिलेगी लेकिन दोनों में बहुत हद तक कुछ अंतर भी जरूर है।

HostGator.in

HostGator को इंडिया में 2012 में लांच कर दिया गया था लेकिन इसमें अभी भी कुछ कमियां भी है। अगर आप HostGator.in से होस्टिंग खरीदेंगे तो आपको डिस्काउंट तो दिया जाता है लेकिन कम दिया जाता है और साथ ही आपको सबसे सस्ते पैक में फीचर्स भी कम दिए जाते है।

Hostgator.in hosting plans

यहाँ पर होस्टिंग खरीदने में शर्त भी है की अगर आपको अच्छा डिस्काउंट चाहिए तो आपको 5 साल के लिए होस्टिंग खरीदनी होगी। 50% ऑफ का कूपन कोड लगा कर भी आपको 3 साल की होस्टिंग के लिए तक़रीबन 14800 रुपये तक देने पड़ेंगे। और अगर आप 1 साल के लिए होस्टिंग लेना चाहते है तो आपको तक़रीबन 5700 रुपये तक देने पड़ेंगे।

hostgator.in hosting payment

HostGator.com

वही अगर आप HostGator.com से होस्टिंग खरीदते है तो आपको डिस्काउंट भी अच्छा मिलता है, और कम पैसो में ही सबसे सस्ते वाले होस्टिंग प्लान में फीचर भी अच्छे मिलते है, हालांकि यहाँ पर भी अगर आपको अच्छा डिस्काउंट चाहिए तो आपको कम से कम 3 साल के लिए तो होस्टिंग खरीदनी ही पड़ेगी तब जाकर आपको होस्टिंग 2.75$ हर महीने के हिसाब से पड़ेगी।

Hostgator.com hosting plans


और अगर आप होस्टिंग खरीदते समय ( THEBESTDEAL21 ) कूपन कोड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 60% डिस्काउंट और मिल जायेगा और 3 साल के लिए होस्टिंग आपको केवल 105$ की पड़ेगी। 105$ को अगर हम भारतीय रुपये में बताये तो तक़रीबन 7300 रुपये की होस्टिंग आपको मिलेगी।

Hostgator.com vs hostgator.in

अगर आप 1 साल के लिए ही होस्टिंग लेना चाहते है तो वहाँ पर भी आप ऊपर दिए गए डिस्काउंट कूपन का इस्तेमाल कर सकते है और 1 साल की होस्टिंग के लिए आपको 68$ यानि तक़रीबन 4700 रुपये देने होंगे।

अगर आपको कम पैसों में अच्छी होस्टिंग चाहिए तो अब आप समझ गए होंगे की आपको होस्टिंग कहाँ से खरीदनी है HostGator.com से या HostGator.in से। और साथ ही आपको HostGator.com Vs HostGator.in होस्टिंग में difference भी समझ आ गया होगा।

Also Check This :- Indian Best And Affordable Hosting Company MilesWeb Review

दोस्तों अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है या PayPal अकाउंट है तो आप HostGator.com से ही होस्टिंग ख़रीदे और अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड या PayPal अकाउंट नहीं है तो आप होस्टगेटर को अवॉयड कर सकते है और कहीं और से होस्टिंग खरीद सकते है।

Leave a Reply