दोस्तों अगर आप भी ब्लॉग्गिंग करते है तो आपको जरूर पता होगा की हमारी वेबसाइट के लिए AMP कितना ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, बिना AMP के हमारी वेबसाइट की स्पीड थोड़ी काम रहती है। लेकिन जैसे ही आप AMP अपनी वेबसाइट में इनस्टॉल कर लेते है तो उसके बाद आपकी वेबसाइट के पेज और पोस्ट का लोड होने का टाइम कम हो जाता है और आपकी वेबसाइट की स्पीड बहुत अच्छी हो जाती है।(Google AdSense Ads Setup In AMP Post)
और साथ ही आपकी वेबसाइट गूगल पर जल्दी रैंक भी होती है क्यूंकि गूगल को भी फ़ास्ट लोडिंग वाली ही पोस्ट चाहिए होती है। और गूगल आपको खुद AMP का इस्तेमाल करने की सलाह देता है।
अगर आपने भी ब्लॉग्गिंग शुरू कर दी है और आपको एडसेंस का अप्रूवल भी मिल चूका है लेकिन आपकी गूगल एडसेंस की Ads आपकी AMP वाली पोस्ट और पेज में नहीं दिख रही है तो आप बिलकुल चिंता मत कीजिये आज मैं आपको इसका सोल्युशन दूँगा। अगर आप हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करेंगे तो आपकी भी AMP पोस्ट में Ads दिखने लग जाएँगी।
What is AMP (Accelerated Mobile Page) in Hindi
दोस्तों सबसे पहले हम बात करेंगे आखिर AMP होता क्या है? जैसे की आपको पता होगा की जब हम एक वेबसाइट बनाते है तो उसमे बहुत ज्यादा JavaScript की कोड़िंग और CSS की कोड़िंग का इस्तेमाल होता है और अगर हम वर्डप्रेस वेबसाइट की बात करें तो हमारी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड मोबाइल में बहुत कम होती है क्यूंकि हम अपनी वेबसाइट में कई सारे प्लगिन्स वगेरा का इस्तेमाल करते है और भी कई सारी चीजे हमारी वेबसाइट में होती है जिससे हमारी वेबसाइट की स्पीड कम हो जाती है।
Also Check This :- What is Seller.json File and How to Fix it
जैसा की मैंने आपको ऊपर बताया की गूगल को फ़ास्ट लोडिंग वाले पेज ही पसंद होते है इसका कारण यह है कि स्लो वेबसाइट से यूजर एक्सपीरियंस खराब होता है और गूगल ऐसा नहीं चाहता है। तो इसलिए गूगल ने एक ऐसे APP या कहें की Plugin को बनाया जिसका अगर आप इस्तेमाल अपनी वेबसाइट में करते है तो उससे आपकी वेबसाइट की स्पीड फ़ास्ट हो जाती है, और आपकी वेबसाइट की पोस्ट मोबाइल फ्रेंडली हो जाती है और अगर आप पोस्ट को मोबाइल में ओपन करेंगे तो वो बहुत जल्दी लोड हो जाएगी।
दोस्तों AMP की फुल फॉर्म Accelerated Mobile Page है और ये एक ऐसा Plugin या APP है जो आपकी वेबसाइट में मौजूद सभी CSS और JavaScript फाइल को कुछ हद तक minify कर देता है यानि कंप्रेस कर देता है और आपकी वेबसाइट में कई वीडियो, फोटो, और PDF, फाइल वगेरा होने के बाद भी आपकी वेबसाइट बहुत फ़ास्ट हो जाती है
AMP की मदद से आपकी वेबसाइट का हर पेज या पोस्ट मोबाइल फ्रेंडली हो जाता है और आपकी वेबसाइट का हर पेज या पोस्ट गूगल पर बहुत जल्दी रैंक भी होता है और लोडिंग टाइम भी बहुत कम होता है। वेबसाइट की स्पीड अच्छे होने से आपकी वेबसाइट का यूजर एक्सपीरियंस अच्छा रहता है और आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक भी अच्छा रहता है।
How to Setup Google AdSense Ads In AMP Post
दोस्तों अगर आपकी वेबसाइट को गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल चूका है और आपको नहीं पता है की आप कैसे अपनी वेबसाइट के AMP पेज और पोस्ट में गूगल एडसेंस की Ads लगाएं या आपने लगाने की कोशिश तो करी लेकिन Ads दिखाई ही नहीं दे रही तो अब क्या किया जाये।
Also Check This :- HostGator Best And Cheap Web Hosting Grab Deal
दोस्तों ये प्रॉब्लम लगभग हर ब्लॉगर के साथ होती है, जब भी उन्हें नया एडसेंस का अप्रूवल मिलता है तो उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं होती है और इसी वजह से वो अपनी वेबसाइट के AMP पोस्ट में Ads सेटअप नहीं कर पाते है और इस कारण उनकी वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक होने के बाद भी उनकी वेबसाइट से उनकी Earning कम होती है।
Steps to Setup AdSense Auto Ads in AMP
- दोस्तों सबसे पहले तो आपको अपने गूगल एडसेंस के अकाउंट में लॉगिन करना है और फिर Ads वाले ऑप्शन में जाना है और आप अपने Ads के डैशबोर्ड पर पहुँच जायेंगे।
- वहां पर आपको Get AMP Code या फिर Get Started करके एक ऑप्शन मिलेगा आपने उस पर क्लिक करना है।
- और फिर आपको दो कोड मिलेंगे एक हैडर के लिए और एक बॉडी के लिए। आपने एक एक करके वही से पहले हैडर कोड को कॉपी करना है और फिर बॉडी को भी कॉपी करना है।
- कोड को कॉपी करने के बाद अपनी वर्डप्रेस वेबसाइट के डैशबोर्ड पर लॉगिन करके amp सेटिंग में जाना है। और वही जब आप स्क्रॉल डाउन करेंगे तो आपको एडवांस सेटिंग का ऑप्शन मिलेगा आपने एडवांस सेटिंग में जाना है।
- वहाँ आपको Header और Body में HTML कोड डालने का ऑप्शन मिलेगा।
- फिर हैडर और बॉडी का Auto Ads कोड आपने एडसेंस से कॉपी किया है या करेंगे उस कोड को आप AMP के हैडर और बॉडी में पेस्ट कर दें। और दोनों कोड पेस्ट करने के बाद सेव पर क्लिक कर दें।
- सेव करने के कुछ ही घंटो बाद आपकी वेबसाइट के सभी AMP पेज और पोस्ट में एडसेंस की Ads दिखने लग जाएँगी।
तो दोस्तों देखा आपने AMP में Google Ads को सेटअप करना कितना आसान है, अगर आप चाहे तो नीचे दी गयी वीडियो भी देख सकते है।