दोस्तों कई लोग वेबसाइट बनाने के बारे में सोचते है ताकि वो भी बाकी ब्लॉगर्स की तरह पैसे कमा सके लेकिन कुछ लोग ब्लॉगिंग इसलिए भी शुरू नहीं कर पाते क्यूंकि डोमेन नाम तो सस्ता मिल ही जाता है, लेकिन होस्टिंग थोड़ी महंगी आती है और कुछ लोगो के पास या तो होस्टिंग के लिए पैसे नहीं होते है या फिर वो लोग होस्टिंग पर ज्यादा खर्चा ही नहीं करना चाहते है। तो आज की पोस्ट उन्ही लोगो के लिए है जो सस्ती और अच्छी होस्टिंग की तलाश कर रहे है।(Hostkarle 1 Year Hosting)
Best Cheap and Affordable Hosting Company in India
दोस्तों हर सस्ती चीज बेकार नहीं होती है और कई बार हर सस्ती चीज अच्छी भी नहीं होती है तो इसलिए कोई भी सस्ती वेब होस्टिंग खरीदने से पहले आप उस होस्टिंग कंपनी के बारे में अच्छे से इंटरनेट पर पढ़ ले तभी किसी भी होस्टिंग कंपनी से होस्टिंग खरीदे।
आज जिस वेब होस्टिंग कंपनी की मै बात करने जा रहा हूँ उसका नाम तो आपने सुना ही होगा और अगर नहीं सुना है तो आज आप उस कंपनी के प्लान्स और रिव्यु हमारी वेबसाइट पर जरूर पढ़े और आप चाहे तो सीधे उस होस्टिंग कंपनी की वेबसाइट पर जाकर भी देख सकते है। दोस्तों मै बात कर रहा हूँ Hostkarle वेब होस्टिंग कंपनी की जो की एक भारतीय होस्टिंग कंपनी है और ये कंपनी हमें बहुत ही सस्ते दामों में होस्टिंग प्रोवाइड कर रही है।
Also Read This :- Hostkarle Web Hosting Review in Hindi
दोस्तों Hostkarle होस्टिंग का इस्तेमाल मै पिछले एक साल से कर रहा हूँ और इसके प्लान्स मुझे बहुत पसंद है। यहाँ आपको बेसिक होस्टिंग प्लान के लिए पहले साल केवल 600 से 700 रूपये ही देने है। और अगले साल से आपको उस होस्टिंग प्लान के लिए 1400 से 1500 रूपये देने है और सबसे खास बात यहाँ ये है की Hostkarle में आपको सबसे सस्ते होस्टिंग प्लान में भी बहुत ही एडवांस फीचर्स दिए जाते है यहाँ आपको 10 GB SSD डिस्क स्पेस दिया जाता है और साथ ही फ्री SSL और अनलिमिटेड सब्डोमैन और बहुत सी चीजे मिल रही है आप नीचे इसके प्लान्स देख सकते है।
अगर आपने अभी ब्लॉगिंग की शुरुआत करी है तो शुरुआत में आपको ज्यादा डिस्क स्पेस की जरूरत नहीं होती है 10 GB स्पेस एक नयी वेबसाइट के लिए बहुत होता है। Hostkarle की होस्टिंग की एक खास बात ये भी है की यहाँ आपको सर्वर का अपटाइम भी 99% अप मिलता है और अगर हम कस्टमर सपोर्ट की बात करे तो वो भी यहाँ आपको बहुत अच्छा दिया जाता है। दोस्तों आप चाहे तो Hostkarle कंपनी की रेटिंग गूगल पर भी चेक कर सकते है।
How To Get 60-70% Discount for 1 year Hostkarle Hosting Plans
अब मै आपको बताता हूँ की कैसे आपको एक साल की होस्टिंग केवल 600 से 700 रूपये में मिल सकती है दोस्तों Hostkarle पर हर महीने डिस्काउंट कूपन निकाले जाते है जो की पूरे महीने चलते है, अगर आप होस्टिंग Hostkarle से लेना चाहते है और आपको होस्टिंग के लिए कूपन कोड चाहिए तो आप हर महीने Hostkarle की वेबसाइट पर विजिट करके कूपन कोड देख सकते है और चेकआउट करते टाइम आपने उस कूपन कोड का इस्तेमाल करना है जो Hostkarle की वेबसाइट पर आपको दिखाया जा रहा है। जैसे (MAY40OFF) इस कूपन कोड का इस्तेमाल करते ही आपको इंस्टेंट 60 से 70% तक का डिस्काउंट आपकी होस्टिंग प्लान में मिल सकता है।
दोस्तों 600 से 700 रूपये के अंदर आपको कोई दूसरी कम्पनी वेब होस्टिंग नहीं देगी फिर चाहे आप कोई भी कूपन कोड इस्तेमाल कर ले, क्यूंकि 600 से 700 रूपये तक तो आपको एक टॉप लेवल का डोमेन नाम ही मिलता है। लेकिन Hostkarle आपको केवल 600 से 700 रूपये में बेस्ट होस्टिंग दे रहा है और अगर आप ब्लॉगिंग की दुनिया में बिगनर है तो आपको कम से कम 2000 रूपये तक की तो इन्वेस्टमेंट अपने ब्लॉग पर करनी ही चाहिए और अगर आपका ब्लॉग चल पड़ा तो आप एक साल के बाद अपने होस्टिंग प्लान्स को अपग्रेड भी कर सकते है।