दोस्तों हर एक ब्लॉगर का एक ही aim होता है जल्दी से जल्दी गूगल एडसेंस का अप्रूवल लेना और अपनी earning स्टार्ट करना। दोस्तों आज मै आपको बताउंगा की आप कैसे अपने ब्लॉग में sponsored पोस्ट लिखकर हर महीने Adsense के साथ और Adsense के बिना भी बहुत ही अच्छी earning कर सकते है।(Flyout Sponsored post on website or blog)
कई लोगो को गूगल एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलता है, और अगर आपके पास एडसेंस का अप्रूवल है भी तो तब भी आप sponsored पोस्ट से एक्स्ट्रा इनकम generate कर सकते है।
जिन लोगो के पास एडसेंस का अप्रूवल नहीं है और उन्हें किसी कारण से गूगल एडसेंस का अप्रूवल भी नहीं मिल रहा है, और आपकी वेबसाइट पर Monthly ट्रैफिक भी अच्छा है तो आप Adsense का पीछा करना छोड़ दे। आज मै आपको एक ऐसी वेबसाइट बताऊँगा जिस पे आपको आपकी वेबसाइट को रजिस्टर करना है और वही से आपको sponsored पोस्ट मिलेंगी और वो भी अच्छे खासे पैसो के साथ।
Also Read This :- Infolink Ads Review in Hindi
What Actually is Sponsored post
दोस्तों sponsored पोस्ट वो पोस्ट होती है जो आपको किसी और व्यक्ति द्वारा या किसी Third person या कंपनी द्वारा अपने प्रमोशन के लिए आपके ब्लॉग पर लिखने को मिलती है।
इसके पीछे कई कारण होते है एक तो प्रमोशन ही है अगर आपकी वेबसाइट पे Monthly 1000-2000 का ट्रैफिक है तो आप जरुर हमारे द्वारा बताए जाने वाली वेबसाइट का इस्तेमाल करे आपको बहुत फायदा होगा।
और दूसरा कारण Backlinks होते है कई Companies को अपनी वेबसाइट का DA, PA बढ़ाने के लिए और रैंकिंग बढ़ाने के लिए बैकलिंक चाहिए होते है और इसीलिए अच्छी DA, PA वाली वेबसाइट पर वो sponsored पोस्ट लिखवाते है, ताकि उन्हें बैकलिंक भी मिल जाये और साथ में प्रमोशन भी हो जाये।
क्यूंकि अगर कोई नयी वेबसाइट किसी टॉपिक के उपर लिखती है तो वो गूगल पर ज्यादा जल्दी रैंक नहीं होता है और वही अगर कोई पुरानी अच्छी DA, PA और ट्रैफिक वाली वेबसाइट अपनी वेबसाइट पर पोस्ट लिखती है तो वो पोस्ट बहुत जल्दी गूगल पर रैंक होती है तो यही कारण है sponsored पोस्ट के बदले Companies आपको बहुत अच्छा पैसा देने को भी तैयार रहती है।
Also Read This :- Most Profitable Blogging Niche Ideas
Flyout Best Website for Getting Sponsored post in 2021
दोस्तों Flyout का नाम तो आपने सुना ही होगा और अगर आपको नहीं पता है तो मैं आपको यहाँ पर बता दू की Flyout एक वेबसाइट है जहाँ पर आपको अपनी वेबसाइट रजिस्टर करनी होती है। अगर आपकी वेबसाइट flyout द्वारा approve हो जाती है तो यहाँ से आपको sponsored पोस्ट आपके ब्लॉग पर लिखने को मिलती है।
और Flyout पर वेबसाइट add करने का तरीका कुछ Google Search Console में वेबसाइट add करने जैसा ही है। आपको सबसे पहले Flyout वेबसाइट पर Signup करना होता है, और उसके बाद अपनी वेबसाइट को add करना होता है।
तो जब आप अपनी वेबसाइट को add करेंगे आपको ownership verification के लिए Flyout द्वारा दिया गया कोड अपनी वेबसाइट के Header में पेस्ट करना होगा, और आपकी वेबसाइट verify हो जाएगी।
फिर आपसे आपकी contact detail और आपकी वेबसाइट की category पूछी जाएगी आपको सब कुछ fill कर देना है और साथ ही आप हर sponsored पोस्ट के लिए कितने रुपए लेंगे आपको वो भी यहाँ पर add करना है। और फिर अपनी वेबसाइट को Flyout पर add कर देना है,
उसके बाद आपको Flyout को अपने google analytics का ट्रैफिक read करने की permission भी देनी है, आपको अपनी वेबसाइट को Flyout में add करने के बाद GA वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, और आपको एक कोड Flyout द्वारा दिया जायेगा और साथ ही आपको बताया भी जायेगा कि वो कोड आपने कहाँ और कैसे add करना है फिर आपने वो कोड अपने google analytics में जाकर add कर देना है।
यहाँ पर वेबसाइट को add करने के बाद आपको 24 घंटे का wait करना होगा। आपने जो वेबसाइट add करी है अगर उस पे अच्छा ट्रैफिक है और क्वालिटी कंटेंट है तो आपकी वेबसाइट को अप्रूवल मिल जायेगा और आपको sponsored पोस्ट मिलने लगेंगी।
How to Write Flyout Sponsored post on website or blog
दोस्तों कई लोगो को ये doubt भी जरुर होगा की क्या हमें किसी कंपनी के लिए और किसी कंपनी के प्रोडक्ट के लिए sponsored पोस्ट खुद से लिखना होगा, तो दोस्तों मैं आपको बता दू की यहाँ पर maximum जो पोस्ट हमें मिलती है वो लिखी हुई मिलती है हमें बस उन पोस्ट को same to same अपनी वेबसाइट में publish करना होता है।
अगर कोई sponsored पोस्ट आपको ऐसी भी मिलती है जिसमे आपको पोस्ट खुद लिखनी है तो टेंशन मत लीजिए जो भी आपसे वो sponsored पोस्ट लिखवा रहा है वो आपको खुद बताएगा की आपको पोस्ट में क्या क्या लिखना है मतलब टॉपिक वो आपको खुद ही देगा।
तो जैसा मैंने आपको उपर बताया कि mostly sponsored पोस्ट के पीछे Backlink लेना ही reason होता है तो इसमें आपको कुछ मेहनत भी नहीं करनी है। (Flyout Sponsored post on website or blog)
जो भी आपको आर्डर देना चाहेगा वो आपको Flyout पर दी गयी mail i’d पर mail करेगा या आपसे Flyout पर ही Contact करेगा, और आपको Flyout के dashboard पर ही वो orders दिख जायेंगे। और आपकी वेबसाइट approve होने के बाद आप New offers वाले सेक्शन में जाके खुद से भी किसी sponsored पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते है, तो यहाँ पर आपको ज्यादा टेंशन नहीं लेनी होती सब कुछ Flyout के dashboard पर अपडेट होता रहेगा कब आपने आर्डर लिया कब आपने पोस्ट publish करी कब आपको पेमेंट मिली इत्यादि।
Also Read This :- How to Become successful in Blogging
How to withdraw Payment from Flyout website
दोस्तों Flyout एक Genuine वेबसाइट है इसलिए आपको अपनी पेमेंट को लेकर घबराना नहीं है, अगर आपको sponsored पोस्ट मिली है तो आपको यहाँ पेमेंट जरुर मिलेगी। दोस्तों Flyout हर महीने की 8 से 15 तारीख के बीच अपने publishers को पेमेंट करता है। (Flyout Sponsored post on website or blog)
For example :- आपने इस महीने 21 तारीख को sponsored पोस्ट अपनी वेबसाइट पर पोस्ट करी है तो उस पोस्ट के पैसे आपके Flyout के dashboard में कुछ ही देर में अपडेट कर दिए जायेंगे और वो पेमेंट आपको आपके अकाउंट में receive होगी next month की 8 से 15 तारीख को। तो यहाँ पर आपको टेंशन नही लेनी है की आपको पेमेंट नहीं मिली है आपको पेमेंट जरूर मिल जायेगी बस आप ये ध्यान रखे की Flyout हर महीने की 8 से 15 तारीख के बीच पेमेंट करता है।