You are currently viewing DreamHost Web Hosting Review in Hindi 2021 – Pros, Cons And Features

DreamHost Web Hosting Review in Hindi 2021 – Pros, Cons And Features

आज के टाइम में इंटरनेट पर दुनिया भर की वेबसाइट्स भरी पड़ी है और इतनी ज्यादा वेबसाइट होने के कारण ही रोज एक न एक नयी होस्टिंग कंपनी भी मार्किट में आ ही जाती है ताकि होस्टिंग कंपनी वाले भी अच्छा पैसा कमा सके। (DreamHost Hosting Review in Hindi)

लेकिन एक वेबसाइट का मालिक होने के नाते इतनी सारी होस्टिंग कंपनी में से किसी एक अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी का चुनाव करना बहुत मुश्किल हो जाता है, इसलिए हम आपके लिए वेब होस्टिंग कंपनी का रिव्यु करते है वो भी हिंदी में, ताकि जो लोग हिंदी जानते है उनको कोई दिक्क्त न हो और वो भी अपनी वेबसाइट बना सके और एक अच्छी वेब होस्टिंग कंपनी का चुनाव कर सके।

DreamHost Hosting Review in Hindi

दोस्तों आपने ड्रीम होस्ट कंपनी का नाम तो सुना ही होगा या कही न कही ड्रीम होस्ट होस्टिंग की Ads भी जरूर देखी ही होगी, अगर आपको ड्रीम होस्ट कंपनी के बारे में नहीं पता है तो मै यहाँ आपको बता देता हूँ की ड्रीम होस्ट एक वेब होस्टिंग कंपनी है।

dream host hosting review in hindi

ड्रीम होस्ट कंपनी की शुरुआत 1996 में हुई थी और यह तब से और आज तक यह कंपनी सबसे प्रसिद्ध, विश्वसनीय और पुरानी होस्टिंग कंपनियों में से एक है। आज ड्रीम होस्ट 1.5 मिलियन वेबसाइटों, वर्डप्रेस ब्लॉग्स, और कई छोटे बड़े बिज़नेस की वेबसाइट्स को होस्ट कर रहा है। ड्रीम होस्ट कंपनी एक इंटरनेशनल वेब होस्टिंग कंपनी है जिसका हेडक्वार्टर अमेरिका के लॉस एंजेलेस में स्थित है।

यह वेब होस्टिंग कंपनी फ़ास्ट और विश्वसनीय है और नए उपयोगकर्ताओं या वेबसाइटों के लिए बढ़िया और कई सुविधाएँ प्रदान करती है। ड्रीम होस्ट आपको Shared होस्टिंग, WordPress होस्टिंग, VPS होस्टिंग, और साथ ही Dedicated सर्वर और क्लाउड होस्टिंग भी अच्छे दामों में प्रोवाइड करता है। ड्रीम होस्ट के हर होस्टिंग प्लान के साथ आपको एक फ्री डोमेन भी मिलता है। ड्रीम होस्ट होस्टिंग आपको 24/7 का सपोर्ट भी प्रदान करता है और साथ ही ड्रीम होस्ट आपको 97 days की मनी बैक गारंटी और 100% अपटाइम की गारंटी भी देता है।

Also Read This :- HostGator Hosting Review in Hindi

अगर हम ड्रीम होस्ट होस्टिंग की रेटिंग की बात करें तो मै आपको बता दूँ की ड्रीम होस्ट को hostingadvice.com पर और wpbeginner.com पर 5 में से 4.8 की ही रेटिंग मिली हुई है। और साथ ही ड्रीम होस्ट को trustpilot पर 5 में से 4.7 की रेटिंग मिली है तो इससे आप अंदाजा लगा सकते है की ड्रीम होस्ट एक काफी अच्छी और विश्वसनीय होस्टिंग कंपनी है।

Dream Host Hosting Best and Affordable Plan

dream host hosting plans

दोस्तों यहाँ पर आपको वर्डप्रेस होस्टिंग हो या फिर शेयर्ड होस्टिंग का कोई भी छोटा या बड़ा होस्टिंग प्लान हो, हर प्लान के साथ आपको एक फ्री डोमेन मिलता है। और सबसे अच्छी बात यहाँ पर ये है की यहाँ पर Bandwidth और ट्रैफिक को ट्रैक नहीं किया जाता है। मतलब की अगर आपका सबसे सस्ता वाला प्लान है तब भी अगर आपकी वेबसाइट पर अनलिमिटेड ट्रैफिक आ सकता है, यहाँ पर कोई लिमिटेशन आपको देखने को नहीं मिलती है।


DreamHost Hosting Plans For Beginners

अगर आप भी एक वेबसाइट या ब्लॉग स्टार्ट करना चाहते है और अच्छी होस्टिंग की तलाश कर रहे है तो शुरुआत में ड्रीम होस्ट का शेयर्ड प्लान आपके वेबसाइट के लिए बेस्ट है, क्यूंकि न तो ये ज्यादा महंगा है और यहाँ आपको सबसे सस्ते प्लान में होस्टिंग के साथ साथ डोमेन भी मिल जाता है तो आपको डोमेन पर अलग से खर्चा करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

यहाँ पर आपको केवल 50 GB का डिस्क स्पेस शेयर्ड होस्टिंग के starter प्लान में मिलेगा, अगर आपको अनलिमिटेड डिस्क स्पेस चाहिए तो आपको अपना प्लान अपग्रेड करना पड़ेगा। 

Also Read This :- DreamHost Hosting 70% Off Discount Coupons

लेकिन अगर आपकी वेबसाइट नयी तो तो आप इसके स्टार्टर प्लान के साथ जा सकते है क्यूंकि शुरुआत में ही आपको ज्यादा डिस्क स्पेस की जरूरत नहीं पड़ती है। और सबसे अच्छी बात यहाँ पर आपको हर प्लान के साथ अनलिमिटेड Bandwidth मिलती है और अनलिमिटेड ट्रैफिक भी आपको मिलता है इसमें आपके लिए कोई लिमिटेशन नहीं है। और साथ ही यहाँ पर आपको फ्री वेबसाइट बिल्डर भी मिल जाता है जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट को आसानी से बना सकते है।

अगर हम इस प्लान के प्राइस की बात करें तो अगर आप शेयर्ड होस्टिंग के स्टार्टर प्लान को 1 साल के लिए लेते हो तो ये आपको 47$ का पड़ेगा और वहीँ अगर आप इसी प्लान को 3 साल के लिए लेते हो तो ये आपको 93$ के आसपास पड़ेगा, यहाँ पर आपको लगभग 60% तक की छूट मिल जाती है।

dream host shared hosting

Dream Host Hosting Features

  • FREE 1 year domain registration
  • Pre Installed WordPress
  • FREE Website Builder
  • Unlimited Visitors
  • Bandwidth Unlimited
  • SSD Disk space Unlimited
  • 97-day money back guarantee
  • FREE SSL certificate
  • FREE Unlimited email
  • Unlimited Subdomain
  • Automated Daily Backups
  • Free Domain Privacy
  • Phone Call Support
  • 100% UpTime
  • 24/7 Support

DreamHost Hosting Pros And Cons

Pros

  • Great uptime and performance
  • 97-day Money back guarantee
  • Full Optimized WordPress hosting
  • Many hosting plans with Advance features
  • Amazing website builder
  • Free Domain With All Hosting Plans
  • Unlimited Bandwidth with Unlimited Traffic

Cons

  • Pay More for Extra Features
  • Limited Payment Method Available

Payment Method Available on DreamHost

अगर आप ड्रीम होस्ट से होस्टिंग खरीद रहे हो तो आप केवल PayPal और क्रेडिट कार्ड से ही यहां पर पेमेंट कर सकते हो। चूँकि ये एक अमेरिकन कंपनी है तो यहाँ पर आपको इंडियन पेमेंट मेथड देखने को नहीं मिलते है, अगर आपको ड्रीम होस्ट से होस्टिंग खरीदनी है तो आपको या तो PayPal से पेमेंट करनी होगी और या क्रेडिट कार्ड से। अगर आपके दोनों में से कुछ भी नहीं है तो आप किसी इंडियन कंपनी या ऐसी होस्टिंग कंपनी जो आपको इंडियन पेमेंट मेथड का भी ऑप्शन दे वहां से भी होस्टिंग खरीद सकते है। (DreamHost Hosting Review in Hindi)

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ कि इस ड्रीम होस्ट के रिव्यु से आपको मदद जरूर मिलेगी और आप आसानी से ये निर्णय ले पाएंगे कि आपको ड्रीम होस्ट से होस्टिंग खरीदनी चाहिए या नहीं। दोस्तों ये वेब होस्टिंग कंपनी नए ब्लॉगर्स या वर्डप्रेस उपयोगकर्ताओं के लिए एकदम बढ़िया है। यह स्टार्टअप कंपनियों की वेबसाइट के लिए भी अच्छी है। यदि आपको अपनी वेबसाइट को अपग्रेड या माइग्रेट करने की आवश्यकता है, तो आप ड्रीम होस्ट को चुन सकते है। काफी सारे होस्टिंग प्लान के साथ ये होस्टिंग कंपनी वास्तव में एक अच्छी और विश्वसनीय होस्टिंग कंपनी है।

Leave a Reply