You are currently viewing Connect Google Analytics to Flyout.io Account – Flyout Sponsored Content

Connect Google Analytics to Flyout.io Account – Flyout Sponsored Content

दोस्तों जैसा की मैंने आपको पिछली पोस्ट में Flyout वेबसाइट के बारे में बताया था, कि अगर आपके ब्लॉग पर Monthly 1000-2000 का ट्रैफिक है तो आप अपनी वेबसाइट पर Sponsorship ले सकते है और बहुत अच्छी earning कर सकते है। अगर आपने वो पोस्ट नहीं पढ़ी है तो मै नीचे लिंक दे दूंगा आप जा कर पढ़ सकते है।

Flyout Sponsored Post on your Website

Flyout पर अपनी वेबसाइट को add करके यहाँ पर आपको sponsored पोस्ट लिखने के लिए कोई रिसर्च नहीं करनी पड़ती है, आपकी वेबसाइट Flyout पर verify होने के बाद अगर आपको Flyout का approval मिल जाता है, तो उसके बाद आपको खुद sponsored पोस्ट के ऑफर आएंगे और आपको लिखी हुई पोस्ट मिलेंगी, आपको बस उन पोस्ट को अपनी वेबसाइट में publish करना है। और आपको हर पोस्ट का 100- 200$ भी मिल सकता है।

Also Read This :- Flyout Best Website For Getting Sponsored post

Flyout पर ये मायने नहीं रखता है कि आपकी वेबसाइट पर एडसेंस का अप्रूवल है या नहीं अगर एडसेंस का अप्रूवल है और नहीं भी है तो भी आप Flyout पर sponsored पोस्ट लिख कर हर महीने बहुत अच्छी earning कर सकते है।

दोस्तों पिछली पोस्ट में मैंने आपको Flyout की कुछ जानकारी दी थी, आज की इस पोस्ट में मै आपको बताऊंगा की आप कैसे Flyout को अपने Google analytics से Connect कर सकते है, आपको बस बहुत ही simple से steps को फॉलो करना है और आपका Flyout अकाउंट analytics से कनेक्ट हो जायेगा।

दोस्तों आपको अपने Flyout पर वेबसाइट को add करने के बाद Flyout को अपने Google analytics से कनेक्ट करना बहुत important होता है, क्यूंकि तभी Flyout को आपकी वेबसाइट के ट्रैफिक की जानकारी होगी और तभी आपको Flyout का अप्रूवल भी मिलेगा।(Connect Google Analytics to Flyout.io Account)

मै आज आपको step by step बताऊंगा कि आपने किस तरह से Flyout को Google analytics से कनेक्ट करना है तो इस पोस्ट को ध्यान से पूरा जरूर पढ़े।

Also Read This :- Most Profitable Blogging NicheFor Blogging

How To Connect Google Analytics to Flyout.io account

Step 1 :- जब आप अपनी वेबसाइट को Flyout पर add कर देंगे तो उसके बाद आपको Verify GA पर क्लिक करना है।

Connect Google Analytics to Flyout.io Account (1)
Step 1

Step 2 :- फिर आपको एक कोड टाइप की Mail ID मिलेगी आपने उस Mail ID को कॉपी कर लेना है।

Connect Google Analytics to Flyout.io Account (2)
Step 2

Step 3 :- फिर आपने अपने Google analytics के एकाउंट में लॉगिन करना है और admin/setting वाले ऑप्शन में क्लिक करना है।

Analytics to Flyout.io Account (3)
Step 3

Step 4 :- उसके बाद आपने Property User Management वाले आप्शन को ढूँढ़ना है और उस पर क्लिक करना है।

Analytics to Flyout.io Account (4)
Step 4

Step 5 :- Property User Management पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा वहां पर आपने add (+) वाले ऑप्शन में क्लिक करना है।

Analytics to Flyout (5)
Step 5

Step 6 :- फिर add user को सेलेक्ट करे।

Analytics to Flyout.io Account (6)
Step 6

Step 7 :- उसके बाद जो Mail ID आपने Flyout से कॉपी करी थी उस Mail ID को enter Email Address वाले ऑप्शन में पेस्ट कर देना है, और उसके बाद नीचे scroll करके Read and Analyze को Tick कर ले और फिर ऊपर scroll करके add वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

Analytics to Flyout Account (7)
Step 7

Step 8 :- फिर वापस Flyout वेबसाइट पर जाये और जहाँ से आपने Flyout की Email ID कॉपी करी थी, उसके नीचे Validate का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कर दे, आपका Google analytics अकाउंट Successfully Flyout से कनेक्ट हो चुका है।

Analytics to Flyout.io (8)
Step 8

अब आपको 24-48 घंटे का wait करना है आपकी वेबसाइट पर अगर ट्रैफिक अच्छा होगा और क्वालिटी कंटेंट होगा तो आपकी वेबसाइट को अप्रूवल मिल जायेगा और आपको sponsored पोस्ट मिलने लग जाएँगी।

Leave a Reply